कवर्धा। बोड़ला राज्य का पहला नगर पंचायत होगा जहां न कांजीहाउस न गौठान
कवर्धा। बोड़ला राज्य का पहला नगर पंचायत होगा जहां न कांजीहाउस न गौठान।
कवर्धा(मनोज बंजारे):--- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और केबीनेट मंत्री अकबर भाई को चुनौती है एक बार बोड़ला पहुँचे और रोका छेका अभियान की हक़ीक़त देखे दिख जाएगा अभियान का पोल।
जोगी कांग्रेस ने नगर में मवेशियों के जमावड़े की समस्या को लेकर कांजीहाउस और गौठान के लिए दिया ज्ञापन ।
जोगी कांग्रेस ने नगर में मवेशियों के जमावड़े की समस्या को लेकर कांजीहाउस और गौठान निर्माण के लिए ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में राज्य सरकार के द्वारा मवेशियों के लिए रोका-छेका अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इसका असर नगरपंचायत में दिख नहीं रहा है। नगर पंचायत बोड़ला 1 ऐसा नगर पंचायत है जहाँ ना तो काजी हाउस और ना ही गौठान है,यहाँ पर पशु सड़कों पर ही 24 घंटे रहते है । इस विषय को लेकर जोगी कांग्रेस ने ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी है । भाजपा यहां विपक्ष में लेकिन चुप है क्योंकि उनके 15 सालों के राज में कुछ नही हो पाया है ,सबसे अधिक मवेशियों के हादसे से मौत अभी तक नगर पंचायत बोड़ला में हुई होगी फिर भी गौ रक्षा के हितैषी मानने वाले बीजेपी ने कुछ नही किया ठीक अब कांग्रेस भी वही रवैया अपनाई हुई है ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और केबीनेट मंत्री अकबर जी को चुनौती देते हुए कहा कि एक बार बिना किसी के सूचना के नगर पहुँचे और यहां की रोका छेका अभियान की हकीकत दिख जाएगी । जोगी कांग्रेस बोड़ला शहर अध्यक्ष वसीम सिद्दीकी ने कहा कि नगर पंचायत को प्रतिदिन लाउडस्पीकर के माध्यम से पशुमालिको को चेतावनी दी जाए और न मानने पर आसपास के गौठान में पशु को ले जाया जाए साथ ही हादसे से बचने के लिए मवेशियों के कानों में रेडियम या गले मे रेडियम बेल्ट लगाया जाए ।लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियो और अधिकारीयो को इस विषय मे कोई मतलब नही है ।मवेशियों को रेडियम नहीं लगाया हुआ है जिसके कारण दूर से दिखाई नहीं देते है और हादसे का शिकार हो जाते है। सड़क से मवेशियों को हटाने के लिए रोका-छेका अभियान चलाया जा रहा है।इन बेजुबान पशुओं की
सुध लेने वाला कोई नहीं है।
उक्त कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष दलीचंद ओगरे, मोती टेकाम,बंटी बंजारे, भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment