कवर्धा:- पीजी कॉलेज कवर्धा के समाजशास्त्र विभाग द्वारा ऑनलाइन गूगलमिट में अभिभावकों का साथ किया बैठक,,
कवर्धा:- पीजी कॉलेज कवर्धा के समाजशास्त्र विभाग द्वारा ऑनलाइन गूगलमिट में अभिभावकों का साथ किया बैठक,,
कवर्धा(मनोज बंजारे) :--महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा शुक्रवार को शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन ऑनलाईन पद्धति से गूगलमीट के माध्यम से किया गया।बैठक में विभाग के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के लगभग 15 छात्र - छात्राओं के अभिभावक उपस्थित हुए । बैठक के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विभागाध्यक्ष श्री मुकेश कामले द्वारा बताया गया कि उक्त बैठक का उददेश्य छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन का आकलन करना होता है . उसके साथ ही साथ इस प्रकार की बैठक से अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी अवसर प्राप्त होते है । अभिभावकों को जहाँ अपने बच्चों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होती है वही शिक्षकों को पालको का मार्ग दर्शन एवं सुझाव प्राप्त होता है । इस अवसर पर छात्रा दीपेश्वरी साहू के अभिभावक द्वारा ऑनलाईन कक्षा के समय सारणी की समस्या पर शिक्षकों को अवगत कराया गया । तथा छात्रा मिथलेश , मीरज , छात्र चोक सिंह राजपूत के अभिभावक द्वारा विभाग से संतुष्ट होना एवं किसी प्रकार समस्या नही होना बताया गया । कार्यक्रम के अंत में विभाग के अतिथि व्याख्याता डॉ.के.एल.साहू द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम में विभाग के अतिथि व्याख्याता श्रीमति रितु चंद्रवंशी भी उपस्थित रही
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment