तपकरा हास्पिटल मे स्थित एक्स-रे मशीन के लिये ट्रांस्फरमर की मांग करने पहुचे जिला उपाध्यक्ष अमर कु. सोनी
तपकरा हास्पिटल मे स्थित एक्स-रे मशीन के लिये ट्रांस्फरमर की मांग करने पहुचे जिला उपाध्यक्ष अमर कु. सोनी
कांसाबेल:--- तपकरा हास्पिटल मे ट्रांस्फरमर की कमी के कारण एक्स-रे मशीन चालू नही हो पा रहा जिससे क्षेत्रवासी एक्स-रे मशीन के लाभ से नही मिल पा रहा.. तपकरा को पूरे छत्तीसगढ़ मे नागलोक के नाम से जाना जाता है अब तो यह गजलोक भी बन चुका है कुनकुरी से लेकर तपकरा तक की सडक भी काफी जर्जर अवस्था मे है,,, जिससे हादसे होते रहते है जिनके उपचार और एक्सरे के लिये बाहर जाना पडता है जशपुर जिला उपाध्यक्ष अमर कुमार सोनी ने कहा की ट्रांस्फरमर की समस्या का जल्द समाधान हो जाने से निश्चित ही क्षेत्र के लोगो को काफी सुविधाएं इसलिये आज कलेक्टर महोदय से मिल कर ज्ञापन सौपा गया है इस विषय को लेकर जल्द ही कुनकुरी विधायक जी से मुलाकात कर जल्द से जल्द समस्या का निवारण करने का प्रयास करेगे. मुझे पूरा विश्वास है कि माननीय कुनकुरी विधायक यु. डी मिंज एव जशपुर कलेक्टर महोदय जी के द्वारा इस समस्या का समाधान जल्द हो जायेगा...... इस मौके पर अंकित जायसवाल, अमन ताम्रकार साथ थे|
Comments
Post a Comment