बलौदाबाजार तहसील हल्का नंबर 10 की पटवारी अमिता वर्मा होगी सम्मानित
बलौदाबाजार तहसील हल्का नंबर 10 की पटवारी अमिता वर्मा होगी सम्मानित
बलौदा बाजार संवाददाता:- रवी वर्मा की रिपोर्ट,,,
बलौदा बाजार :---बलौदा बाजार तहसील हल्का नंबर 10 की पटवारी अमिता वर्मा होगी सम्मानित
बलौदाबाजार जिला चक्रपाणि हाई स्कूल में मंत्री के हाथो से होगी सम्मानित रवान अर्जुनी हल्का नंबर 10 की पटवारी अमिता वर्मा अपने कर्तव्य निर्वहन करते हुए कोरोना संक्रमण महामारी जैसी बीमारियो के बचाव के लिए लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते रहे लगातार फोन के माध्यम से टीका लगवाने के लिए प्रत्येक लोगो से संपर्क बनाकर उत्साहवर्धन करते रहे जिससे शासन प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सम्मान के लिए उसका नाम चयन किया गया जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है पटवारी अमिता वर्मा के सम्मानित व्यक्तियो मे नाम आने पर लोगो मे उत्साह का संचार जारी है व क्षेत्र के लोगो ने बधाई दी है
Comments
Post a Comment