कवर्धा:- आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन,
कवर्धा:- आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन
कवर्धा:--- जिले के अग्रणी शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा एवम् सेंट थामस महाविद्यालय भिलाई के रसायन शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रमुख रूप *पानी की गुणवत्ता* विषय पर 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कार्यक्रम का आयोजन 1से 15 अगस्त तक किया गया था। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एस0के0वर्मा (कुलपति)छ0ग0 स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई गरिमामयी उपस्तिथि था।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार नागपुर के वैज्ञानिक डॉ देवचरण वैज्ञानिक की थे। कार्यक्रम डॉ बी0एस0 चौहान प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।उक्त कार्यक्रम में डॉ. रिचा मिश्रा आई क्यू एस सी समन्यक ,रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ डिप्टी जांगड़े,सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई के डॉ जेम्स मैथ्यू ,कार्यक्रम की सहसंयोजक डॉ.चंदा वर्मा , डॉ अरविंद साहू द्वारा सर्टिफिकेट कार्यक्रम में उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएस चौहान ने अपने उद्बोधन में पर जल की महत्व पर प्रकाश डाला एवं प्रतिभागियों को जल संरक्षण हेतु प्रेरित किये। डॉ दीप्ति जांगड़े ने मुख्य वक्ता का संक्षिप्त परिचय दिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ देवचरण वर्मा ने अधिकांश भूमिगत जल के प्रदूषण की चर्चा करते हुए कथनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग तकनीकी को विभिन्न माडलो द्वारा समझाया । उन्होंने जल के अध्ययन के संबंधित पहलुओं आवश्यकता की जानकारी दिए। कार्यक्रम बहुत ही सटीक रहा और वक्ताओं द्वारा आपने सवाल जवाब भी किए गया। संबंधित प्रश्नों के उचित और सही उत्तर दिए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ ऋचा मिश्रा द्वारा कि गई एवम कार्यक्रम शापन डॉ अरविंद साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों से फीडबैक और ऑनलाइन परीक्षा लिया गया। समस्त कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment