कवर्धा( बिग ब्रेकिंग) :-पांडातराई लाइन वितरण केंद्र ने 8 घण्टे लाइट बंद करने की सूचना की जारी
कवर्धा( बिग ब्रेकिंग) :-पांडातराई लाइन वितरण केंद्र ने 8 घण्टे लाइट बंद करने की सूचना की जारी
कवर्धा(मनोज बंजारे):- पांडातराई लाइन में आने वाले 22 गावो में लगातार 8-8 घण्टे अलग-अलग गांवों में लाइट बंद रहेगा
कवर्धा:----जिले में लगातार 145 दिनों से बारिश नही होने के चलते बिजली फीडरों में काफ़ी मार पड़ रहा है लगातार वोल्टेज में काफी इजाफा होने के चलते पांडातराई लाइन वितरण केंद्र ने सूचना जारी किया है कि लगातार 22 गांवों में 8-8 घंटे लाइट बंद रहेगी।
मेंटेनेंस नही होने के चलते किया जा रहा है लाइन बंद
बारिश नही होने गर्मी और उमस बढ़ी है साथ-साथ किसानों के द्वारा अत्याधिक मात्रा में मोटर पंप का उपयोग किया जा रहा है जिसके चलते लाइन केंद्रों में लोड बढ़ते चले जा रहा है जिसका मेंटेनेंस बनाये रखने के लिए विद्युत विभाग 8-8 घंटे लाइन बंद करने जा रही है।
लोड की वजह से पंखा,कूलर बना सो पीस
लोड बहुत बढ़ने की वजह से मानो पंखा,कूलर सो पीस बन गए हो।पंखा चालू करने से पसीना तक सुख नही पा रहा है ऐसी स्थिति खराब है कि पंखा की पंखुड़ी भी घूमने 1 मिनट तक का समय ले रही है आने वाले समय मे और भी बुरा हाल हो सकता है।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment