ग्राम कटेली में जिला पंचायत सभापति अनिका भारद्वाज ने तीर्थ यात्रियों को किया रवाना
ग्राम कटेली में जिला पंचायत सभापति अनिका भारद्वाज ने तीर्थ यात्रियों को किया रवाना
कोसीर :-- ग्राम पंचायत कटेली में वर्षों से श्रावण मास में कटेली निवासी महेश राम साहू अपने ग्रामवासियों को भोलेनाथ का दर्शन करवाने तीर्थ यात्रा प्रत्येक वर्ष करवाते हैं इसी कड़ी में सोमवार को महेश साहू द्वारा फिंगेश्वर के भोलेनाथ दर्शन हेतु लोगों को लेकर रवाना हुए जहां क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज ने पूजा अर्चना कर रिबन काटकर जत्था को रवाना किया जहां भोलेनाथ के जयकारे से कटेली गूँजमान हो उठा साथ में जनपद पंचायत सभापति उसत राम बरिहा,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति बिनोद भारद्वाज, जिला कार्यकारी अध्यक्ष साहू समाज रामगोपाल साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामायण सिदार, पटवारी के के साहू, केडार परिक्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष अमित साहू, पूर्व जनपद सदस्य बोधराम साहू, मंगतू साहू, गनपत जायसवाल, लक्ष्मी साहू, दिलीप, छत्रपाल, शिवचरण साहू आदि सैकड़ों दर्शनार्थी इस बेला में उपस्थित रहे और जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज ने शुभकामनाएं देते हुए भोलेनाथ का आशीर्वाद क्षेत्रवासियों को प्राप्त हो की कामना की।
Comments
Post a Comment