कवर्धा:- पीजी कालेज कवर्धा में स्वयं ई - लर्निंग विषय पर वेबीनार संपन्न

कवर्धा:- पीजी कालेज कवर्धा में स्वयं ई - लर्निंग विषय पर वेबीनार संपन्न
कवर्धा (मनोज बंजारे):-- आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , कवर्धा में शनिवार  को आई . क्यू.ए.सी.एवं स्वयं प्रकोष्ठ द्वारा वर्चुअल माध्यम से एक दिवसीय वेबीनार " स्वयं ई - लर्निंग ' विषय पर आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी.एस. चौहान जी ने बताया कि वर्ष 2017 में स्वयं पोर्टल को भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के द्वारा लांच किया गया है । इसमें विद्यार्थी कभी भी पढ़ाई कर सकते हैं । इसमें 9 वीं से लेकर स्नातकोत्तर तक के सभी पाठ्यक्रम मुफ्त उपलब्ध है । इसमें नौ संस्थान UGC , AICTE आदि को को - आर्डिनेटर नियुक्त किया गया है । वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में श्री शंकरराचार्य महाविद्यालय भिलाई से डॉ.जे.दुर्गा प्रसाद राव जी रहे । उन्होहंने स्वयं ई - लर्निंग पर विस्तृत चर्चा किये । मूक कोर्स के बारे में बताया कि इसमें सीईसी नई दिल्ली द्वारा मूक कोर्स के पाठ्यक्रम डेव्लप किया गया है जिसमें क्रेडिट तथा नानक्रेडिट दो प्रकार के कोर्स होते हैं स्वयं प्रभा द्वारा फी डी.टी.एच.चैनल शिक्षा जगत के लिए उपलब्ध कराया गया है । इसका लाभ सभी विद्यार्थीगण एवं शिक्षक उठा सकते हैं । एक्सपर्ट के लिए ऑनलाईन प्रपोजल बनाया जाता है जिसे रिव्यूवर द्वारा चेक कराकर अपलोड किया जाता है । कार्यक्रम के समन्वय डॉ.ऋचा मिश्रा ने स्वयं पोर्टल के बारे में बेसिक जानकारी प्रदान करते हुए अतिथियों को आमंत्रित किये । कार्यक्रम की सहायक समन्वयक डॉ.दीप्ति जांगड़े ने रिसोर्स पर्सन के बारे में जानकारी प्रदान किये । इस वेबीनार के सेक्रेटरी डॉ . अनिल शर्मा ने रिसोर्स पर्सन के द्वारा दिए गए व्याख्यान का उपसंहार बताते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किये । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण श्री सुरेन्द्र कुमार मेहर , श्री मुकेश कुमार कामले , श्रीमती मंजू देवी कोचे , श्री चन्दन गोस्वामी , श्री नरेन्द्र कुमार कुलमित्र सहित महाविद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे । वर्चुअल माध्यम से महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं सहित अन्य संस्थाओं के लगभग 84 प्रतिभागी सम्मिलित हुए ।

कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!