कवर्धा:- आगंनबाडी में में शान से लहराया रास्ट्रीय ध्वज,,
कवर्धा:- आगंनबाडी में में शान से लहराया रास्ट्रीय ध्वज,,
कवर्धा(मनोज बंजारे):--- ग्राम पंचायत खपरी स्थित आंगनबाड़ी क्रमांक 3 में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गाँव की वरिष्ठ महिला श्री मति चंदा चन्द्रवंशी ने भारत माँ माँ सरस्वती व महात्मा गांघी के तैलीय चित्र का पूजन व माल्यर्पण बाद ध्वजारोहण किया राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में राष्ट्र गान गाया गया मुख्य अतिथि चंदा चन्द्रवंशी ने सबसे पहले ग्रामीनवासी को बधाई व शुभकामनाएं उसके बाद उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हम भले ही संवैधानिक रूप से स्वतंत्र हो गए किन्तु आज भी मन से गुलाम है कई प्रकार के मादक पदार्थ के हमे इससे भी स्वतंत्र होना है तभी हम स्वतंत्र है इस अवसर पर कार्यकर्ता सरिता चन्द्रवंशी ने पालक को बधाई देते हुए कहा बच्चे तो नासमझ होते है,,
सरारत करना उसकी आदत होती है लेकिन माँ बाप समझदार होते हैं उनका कर्त्तव्य है वो बच्चों को सही सीख दे उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखे आंगनबाड़ी आने वाले किसी भी बच्चों को मोबाइल से दूर रखें बच्चे मोबाइल से ही सीखते व बिगड़ते है इस अवसर पर अंजना महिला समूह की अध्यक्ष शुसिला चन्द्रवंशी सचिव शिवकुमारी मितानिन साधना और सहायिका सुरेखा साहू बच्चे व ग्रामीनवासी उपस्थित रहे
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment