कवर्धा:- आदिवासी वनांचल में बारिश नहीं होने से किसान परेशान

कवर्धा:- आदिवासी वनांचल में बारिश नहीं होने से किसान परेशान

कवर्धा:-- बोड़ला विकास खण्ड़ के बैजलपुर आदिवासी वानांचल में बारिश नहीं होने से किसान चिंता में है, और खेतों में बोय व लगाये गये धान को पानी नहीं मिलने से सूख रहा है धान जिससे किसान को चिंता भी सता रहा है,इस साल बारिश ने किसानों को संकट में डाल दिया है।

बोरवोल साधन से भी पानी पूर्ति नहीं हो पा रहा है और इस क्षेत्र के बहुत से किसान के पास बोरवेल का अभाव,जिससे और किसानों के चिंता बढ़ गया है। खरिया ,मुड़घूसरी,खड़ौदा खुर्द,कामाड़बरी, कांशीपानी,सिंघारी ,बैजलपुर, तरसिंग ,पचराही,बोदा ,लब्दा मंगवाड़ा, तरेगाँव जंगल सहित पूरा क्षेत्र के किसान बारिश नहीं होने से चिंता में है ,इस साल फसल अच्छा होगा की नहीं ,बारिश ने भी तो किसानों के उम्मीद पर खरा नहीं उत्तरा है इस साल।वही गर्मी और उमस व बिजली कटौती  से मानव जीवन की परेशानी और बड़ गया है।

कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!