कवर्धा:-- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खपरी में स्कूली बच्चों को ड्रेस का वितरण किया गया
कवर्धा:-- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खपरी में स्कूली बच्चों को ड्रेस का वितरण किया गया
कवर्धा( मनोज बंजारे):--कवर्धा ब्लाक के शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला खपरी शाला प्रबंधन के अध्यक्ष पुष्कल चन्द्रवंशी के दुवारा 122 विद्यार्थियों को ड्रेस /गणवेश/वितरण किया गया अभिभावक अपने बच्चों को कोविद 19 के नियम का पालन करते हुए लेकर ड्रेस लेने आये अध्यक्ष पुष्कल चन्द्रवंशी ने कहा कि सभी बच्चों को निःशुल्कगणवेश उपलब्ध हो रही है उन्होंने विद्यालय की अच्छी पढ़ाई लिखाई एवम अच्छी व्यवस्था पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नारद चन्द्रवंशी व सभी शिक्षकों की खूब प्रसंसा की हर शाशकीय स्कूल में हमारे गांव जैसा पढ़ाई हो तो कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में नही पढ़ाएंगे सभी शासकीय विद्यालय में पढ़ाना पसंद करेंगे खपरी के विद्यालय का पढ़ाई सर्वश्रेष्ठ है प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधन में कहा कि ऊँचे सपने देखने तथा सपने को साकार करने हेतु कड़े मेहनत की जरूरत होती है इस दौरान स्कूल के शिक्षक बलदेव साहू टंकेश्वर गिरी गोस्वामी व मेडम सरोज गेन्द्रे उपस्थित रहे
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment