कवर्धा :- पीजी कॉलेज कवर्धा के समाजशास्त्र एवम अर्थशास्त्र विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बढ़ती "बेरोजगारी एवम बढ़ती अपराध" विषय पर एक दिवसीय आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया
कवर्धा :- पीजी कॉलेज कवर्धा के समाजशास्त्र एवम अर्थशास्त्र विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बढ़ती "बेरोजगारी एवम बढ़ती अपराध" विषय पर एक दिवसीय आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया
कवर्धा(मनोज बंजारे) :---जिले के अग्रणी शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में समाजशास्त्र एवम अर्थशास्त्र विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे प्रमुख रूप से बढ़ते जननांकी दबाव एवम समसामयिक वैश्विककरण युग में रोजगार बाजार , युवकों में प्रतिस्पर्धात्मक सोच उत्पन्न कर रही है,तो वही रोजगार संस्थाएं कुशल प्रतियोगी की मांग कर रही है, जिसके कारण युवकों में मानसिक असंतोष उत्पन्न हो रही है।
परिणामस्वरूप समाज में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है,जिस पर विस्तृत विचार विमर्श करने हेतु आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में समाजशास्त्र एवम अर्थशास्त्र विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ती अपराध विषय पर एक दिवसीय आमन्त्रित व्याख्यान आयोजित किया गया था। जिसमे प्रमुखता से मुख्य अतिथि कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग जी, एवम विशिष्ट अतिथि मोहित महेश्वरी जी की गरिमामयी उपस्थिति रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान जी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम संयुक रूप से समाजशास्त्र के प्राध्यापक मुकेश कामले जी,एवम अर्थशास्त्र के प्राध्यापक चंदन गोस्वामी जी के द्वारा आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में पीजी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ ऋचा मिश्रा, डॉ दीप्ति जांगड़े,मेहर सर, शर्मा सर, कुलमित्र सर, मंजू कोचे, व कॉलेज के समस्त प्राध्यापकगण , एवम छात्र छात्राओं की उपस्तिथि रही।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment