कवर्धा:-श्रद्धा के साथ मनाया गया नागपंचमी,,,
कवर्धा:-श्रद्धा के साथ मनाया गया नागपंचमी।
कवर्धा(मनोज बंजारे):-- आज दिनांक 13/8/21दिन सुक्रवार को ग्राम खपरी के अंजना महिला समूह के दुवारा नागपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया भगवान शिव के प्रिय नाग देवता के इस पर्व में घर घर मे महिलाओं ने विशेष पूजा अर्चना की इस अवसर पर घर मे सुख सम्पटता व समृद्धि के लिए सुबह से ही परम्परागतपरिधान में सजी धजी महिलाओं व लड़कियों ने शिव मंदिर पहुचकर पूजा अर्चना की सुबह घर के बाहर कोई घर के भीतर कोई गोबर से कोई कोई आटा से नाग देवता का चिन्ह बनाकर उसकी पूजा की व पुष्प अर्पित किए और सौभाग्य की कामना की आज सायंकाल इस अंजना महिला समूह के दुवारा हनुमान मंदिर प्रांगण सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,,,
इस आयोजन में राम चरित्र मानस के प्रवक्ता श्री कमलेश पांडेय जी नागपंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जो व्यक्ति इस नागपंचमी पर नागदेवता की पूजा पाठ उपासना करता है उसको सर्प का भय नही सताता है जो भी व्यक्ति काल सर्प दोष से पीड़ित है उसे नागपंचमी के दिन नाग देवता की आस्था के पूजा उपासना करना चाहिए इस अवसर पर ग्रामीण महिलाये व पुरूष कथा श्रवण करने उपस्थित रहे
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment