“राजी हैं हम उसी में जिसमे तेरी रजा है, इसमें भी वाह वाह है,उसमें भी वाह है “
“कुछ तो बात है की हस्ती मिटती नहीं हमारी - स्व.दिलीप सिंह जूदेव” भाजपा कार्यकर्ताओं ने नम आँखो से जूदेव को किया याद…स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव का सपना..?
“राजी हैं हम उसी में जिसमे तेरी रजा है, इसमें भी वाह वाह है,उसमें भी वाह है “
बगीचा संवाददाता:- संतोष गुप्ता की कलम से,,,
बगीचा :--आठवीं पुण्यतिथि के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्व दिलीप सिंह जूदेव जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। भाजपा के लिए उनके योगदान तथा जशपुर जिले के लिए किए गए कार्यों को याद कर कार्यकर्ताओं ने स्व जूदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
स्व दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि के मौके पर मंडल भाजपा द्वारा भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर गुप्ता, हरिनारायण शर्मा, ज़िला भाजपा कोषाध्यक्ष वरुण जैन, मंडल अध्यक्ष सलोने मिश्रा, महामंत्री पवन सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजन कृष्ण गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि शुभम जिंदल, भाजपा मंडल मंत्री महेंद्र सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष मृणाल पाठक, भाजयुमो महामंत्री रित्विक जैन, उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, विवेक गुप्ता, आशुतोष कुमार गुप्ता, यश जैन, अधिवक्ता दिलीप सिन्हा, दुर्गेश शर्मा , नगर पंचायत पार्षद भागवत मिश्रा, बलराम नागेश समेत भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने स्व जूदेव को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
तीन बार रहे राज्यसभा सांसद
जिले में स्व.कुमार दिलीप सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए। अपनी आन-बान-शान के लिए छत्तीसगढ ही नहीं देश के पटल पर अपनी पहचान बनाने वाले स्व.कुमार किसी परिचय के मोहताज नहीं थे। उन्होंने तीन बार राज्यसभा सांसद की कुर्सी पर अपनी छाप छोड़ी। 14 अगस्त 2013 को लंबी बीमारी से ग्रसित होने के बाद उन्होने अपने प्राण त्याग दिए। घर वापसी अभियान के लिए स्व.कुमार को राष्ट्र ही नही वरन विदेशों में भी काफी ख्याति प्राप्त हुई।
स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के बेहद करीबी रहे शंकर प्रसाद गुप्ता बताते हैं कि आपरेशन घरवापसी के बाद अगर उनका कोई बड़ा सपना था तो वह था "ग्रीन जशपुर"।जशपुर की हरियाली के लिए उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया और दो टूक शब्दों में वे कहा करते थे "मेरे जीते जी यहाँ कोई खनन नहीं होगा न ही यहाँ धुवां उगलने वाले प्रदुषण बढाने वाले उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा।दिलीप सिंह जूदेव जी ऐसी हस्ती हैं जिन्होंने अपने मूँछों का दाँव लगाकर छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई थी ।स्व.जूदेव जी के बतलाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजली होगी।”
Comments
Post a Comment