बलौदा बाजार विकासखंड को अकाल ग्रस्त घोषित करने की मांग किया
बलौदा बाजार विकासखंड को अकाल ग्रस्त घोषित करने की मांग किया
बलौदा बाजार :---भारतीय जनता पार्टी बलौदाबाजार मंडल शहर एवं मंडल ग्रामीण तथा लवन मंडल के संयुक्त तत्वाधान मे तहसील स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम गार्डन चौक बलौदा बाजार मैं आयोजित किया गया उक्त धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सरकार से बलौदा बाजार विकासखंड को अकाल ग्रस्त घोषित करने बढ़े हुए बिजलीदर को वापस लेने सभी सहकारी शाख समितियों मे उर्वरक उपलब्ध कराने, दो साल की बकाया बोनस की राशि उपलब्ध कराने, अघोषित बिजली कटौती बंद करने, स्थायी पंप कनेक्शन की तत्काल अनुमति प्रदान करने,,
तथा 01 नवंबर 2021 से समर्थन मूल्य 2500 रु प्रति क्विंटल एकमुस्त धान खरीदी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया साथ ही विकासखंड के किसानों के लिए राहत पैकेज देने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन के मुख्यव्यक्त प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टेसूलाल धुरंधर ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि अघोषित बिजली कटौती के कारण से बोर बाड़ी वाले किसान अपने खेत में पानी की सिचाईं नहीं कर सकते हैं जिसके कारण से बोर से सिंचाई होने वाले खेत में फसल चौपट होने के कगार पर है वर्तमान में किसानों को सहकारी सोसायटी से आवश्यक खाद नहीं मिल पा रहा है वही खाद दोगुना रेट पर बाजार में उपलब्ध है इससे किसानों को मजबूर होकर बाजार से दोगुना कीमत देकर खाद खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है विकासखंड बलौदा बाजार के अधिकांश गांव अल्प वर्षा के कारण से सुखा के चपेट में है ऐसी स्थिति में बलौदा बाजार विकासखंड को सूखा घोषित कर राहत पैकेज की घोषणा जल्द से जल्द प्रदेश की कांग्रेस सरकार करें। प्रदेश कांग्रेस सरकार अपने किए हुए वादे को पूरा करें ऐसा नहीं करने पर आगामी समय में किसान भाई एवं भारतीय जनता पार्टी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगी बलौदा बाजार विकासखंड नदियों से घिरा हुआ है तथा बलौदा बाजार विकासखंड एवं जिला में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का भारी एवम बड़ा सीमेंट उद्योग स्थापित है उद्योगों से प्राप्त सी एस आर तथा अन्य मद के राशि से नदी नालों का पानी लिफ्ट कर खेतों में लाया जा सकता है। सभा को अंजय शुक्ला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक, विजय केसरवानी वरिष्ठ भाजपा नेता, कृष्णा अवस्थी, नरेश केशरवानी, रेवाराम साहू, अशोक जैन, नीलम सोनी, धनंजय साहू, नंदकुमार साहू, हेमंत टिकरिहा, मुरारी साहू, रवि वर्मा, नेतराम साहू, ताराचंद कन्नौजे एवं पुनेश्वर साहू ने भी संबोधित किया उक्त कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण मंडल महामंत्री पुरुषोत्तम साहू ने किया आभार प्रदर्शन भगवानी ध्रुव अजजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने किया उक्त कार्यक्रम में शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला, महामंत्री मणिकांत मिश्रा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डोमन लाल वर्मा, आलोक अग्रवाल, मदनलाल वर्मा, पुरुषोत्तम सोनी, चंद्रिका वर्मा, जय नारायण सोनी, राघव साहू, धनेश वर्मा, योगेश वर्मा, पवन साहू, राधेश्याम वर्मा, धनीराम साहू, प्रदीप साहू, परेश वैष्णव, निरंजन जायसवाल, अशोक सोनी, रमाशंकर सोनी, सोहन लाल साहू, लखन टंडन, बालाराम विश्वकर्मा, महेंद्र साहू, रामायण साहू, धरम चतुर्वेदी, आलोक बघेल, चितरेखा साहू, सुशीला वर्मा, पुनीत राम साहू, पंचराम साहू, द्वारिका साहू, रोहित वर्मा, कमल साहू, टिकेंद्र वर्मा, ओंकार, शेखर देवांगन, किरण ध्रुव, योगेंद्र वर्मा, नीलकमल साहू सहित बड़ी सख्या मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे इसके पश्चात महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन तहसील बलौदाबाजार को सौंपा गया।
Comments
Post a Comment