कोसीर की कु.विभा खरे जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुई चयनित,,,
कोसीर की कु.विभा खरे जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुई चयनित
कोसीर:-- देश भर में आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6वीं में भर्ती हेतु की परीक्षा में हमारे कोसीर छेत्र से भी अनेक बच्चे हिस्सा लिए रहे। जिनका परीक्षा केंद्र सारंगढ़, बिलाईगढ़, जांजगीर रहा है। कोरोना महामारी के चलते ये परीक्षा 2 बार कैन्सल भी हुआ। अंततः 11 अगस्त 21 को लिया गया, प्रश्न के स्तर मध्यम रहा मगर कोरोना के आपाधापी में बच्चे डिस्टर्ब भी रहे फिर भी अपनी निरन्तरता को बनाये रखे और उक्त प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हुए और डेढ़ माह के लम्बे इंतजार के बाद परिणाम 27 सित0 रात 10.30 बजे आया जिसमे कोसीर से कु0 विभा खरे पिता डॉ0 प्रभुदयाल खरे , ल जो हैप्पी पब्लिक स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) पेन्ड्रावन, सरसींवा में अध्ययनरत थे।
ज्ञात हो कि सभी स्कूल, कॉलेज बन्द के बावजूद भी बच्ची विभा खरे ने अपने दम पर और ऑनलाइन क्लास( द्रोण स्कूल डी0डी0 सर जो स्वयं इंजीनियर हैं) की मदद से सतत अध्ययन कर 93% मार्क्स लाकर सफलता हासिल की, जो काबिले तारीफ़ है समस्त परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Comments
Post a Comment