मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने वाले आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने किया गिरप्तार,,
मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने वाले आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने किया गिरप्तार,,
पामगढ:-- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति हिरो एच एफ डिलक्स मो . सा . क . सीजी 11 सी 3189 को बिकी करने हेतु ग्राहक की तालाश कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाहन के साथ जाकर घटना स्थल जांजगीर रोड पामगढ़ शराब भट्ठी के पास विकी करने हेतु मो . सा . में बैठा था जिससे नाम पता पूछने पर वह भागने लगा जिसे स्टाफ के द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया जिसे नाम पता पूछने पर सूरज चौहान पिता गणेशराम चौहान उम्र 32 वर्ष साकिन औरईकला चौकी नैला हा . मु . खरौद सुकुलपारा थाना शिवरीनारायण बताया जिसे उक्त मो . सा . रखने के संबंध में धारा 91 जा . फौ . का नोटिस जारी किया गया जो स्वतः लिख कर दिया कि मेरे पास उक्त मो . सा . से संबंधित कोई भी कागजात नहीं है गवाहों के समक्ष आरोपी का धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत कथन लेख बद्ध किया गया पश्चात आरोपी के कब्जे से 1. मो . सा . एच एफ डिलक्स जिसका चेचीस नम्बर MBLHATIACE9D06688 इंजन नम्बर HATTEGOD11187 जिसमें नम्बर प्लेट सीजी 11 सी 3169 लगा है किमती 22000 रू . 2. एक पुरानी इस्तेमाली मो . सा . बजाज प्लेटिना नीला रंग का जिसका चेचीस नम्बर MD2DDDZZZPWL23432 इंजन नम्बर DUMBPL 87317 जिसमें नम्बर प्लेट सीजी 11 बी 1348 लगा है किमती 20,000 रू . 3. एक पुरानी इस्तेमाली पैसन प्रो लाल काला रंग का जिसका चेचीस नम्बर MBLHA10AHAGHI8724 इंजन नम्बर HALOEDAGH16812 जिसका रजिस्टेशन नम्बर सीजी 11 बी 1245 लगा है किमती 30000 रू . जुमला किमती 72,000 रू . को चुरायी हुई सम्पत्ति की पूर्ण संभावना पर गवाहों के समक्ष जप्त कर मुताबिक जप्ती पत्रक के कब्जा पुलिस लिया गया है जप्तशुदा मो . सा . की मालिकराश की पतासाजी हेतु किया जा रहा है । प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया मामले की गम्भीरता को जान कर आपराधी की धर पकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार महादेवा के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चन्द्रशेखर परमा के कुशल निर्देशन में कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी सूरज चौहान को विधिवत दिनांक 30.09.2021 को हिरासत में लेकर पूछताछ में अपराध घटित करना स्वीकार करने से गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय जेएमएफसी न्यायालय पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा ( छ 0 ग 0 ) भेजा गया है सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही में विवेचक थाना प्रभारी उप निरी . ओ पी कुर्रे के साथ हमराह स्टाफ सउनि प्रमोद महार , सउनि बी एस लकड़ा , प्र . आ . सरोज पाटले , राजेश कोशले आर . भागवत श्रीवास , शिवराय सागर , राजेश कश्यप , दीपक कश्यप सैनिक चन्द्रशेखर प्रधान एवं थाने का समस्त कर्मचारी का सराहनीय योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment