ग्राम पंचायत फरसवसनी में पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार किया गया भोजली विसर्जन,,
ग्राम पंचायत फरसवसनी में पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार किया गया भोजली विसर्जन,,
डभरा:-- ग्राम पंचायत फरसवानी में पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार आज विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें वार्ड नंबर 1 महिलाओं ने भोजली लेकर नगर के सभी वार्डों मे बाजे गाजे के साथ भ्रमण कर सभी ग्राम के वार्ड से महिलाओं ने भोजली लेकर विसर्जन रैली मे शामिल होते हुए ,,ग्राम के बिच बस्ती से होते हुए तथा नगर के सभी ग्राम देवताओं की पुजा अर्चना करते हुए पुराने बाजार पारा मे इकट्ठा हुए जहां ग्राम पंचायत सरपंच राजकुमार चन्द्रा व जनपद पंचायत डभरा के उपाध्यक्ष खुशवंत चन्द्रा ने सबसे बेहतर व सुन्दर भोजली के थाल कॊ प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया, साथ ही रैली मे शामिल सभी माताओ बहनो कॊ उपहार वितरण कर अन्त मे ग्राम के पारम्परिक तालाब मे भोजली का विसर्जन किया गया,, इस कार्यक्रम की अगुवाही जनपद पंचायत डभरा के उपाध्यक्ष खुशवंत चन्द्रा व ग्राम के उप सरपंच मुरली साहू व समस्त पंच सहीत वरिष्ठ नागरिको ने की,,
ग्राम पंचायत फरसवानी मे कोरोना काल के बाद पहलीबार व एतिहासिक भोजली विसर्जन कार्यक्रम आयोजित होने से ग्रामवासीयो मे एक उत्साह देखने कॊ मिला रहा था,,
Comments
Post a Comment