डभरा एसडीएम ने ली अधिकारियों व पटवारियों की बैठक,,
डभरा एसडीएम ने ली अधिकारियों व पटवारियों की बैठक,,
डभरा:-- जांजगीर-चांपा जिले के डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल ने जिला कलेक्टर के आदेश के परिपालन मे पटवारियों की बैठक ली ,, बैठक में उपस्थित पटवारियों को निर्देश दिया गया है कि वह जितने भी निलंबित प्रकरण हैं उनका निराकरण कर एसडीएम कार्यालय को सूचित करें ,साथ ही कोविड 19 के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गये,,
इस बैठक मे डभरा तहसिलदार बाबुला कुर्रे,नायब तहसिलदार भोज कुमार डहरिया,राजभानू ,नेत्र प्रभा सिदार सहीत राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे,,
Comments
Post a Comment