डभरा एस०डी०एम० के अगुवाही मे पुलिस व राजस्व अधिकारी कर्मचारियों ने किया नगर मे फ्लेकमार्च,,

दीपावली त्यौहार को लेकर डभरा थाना में शान्ति समिति का बैठक  हुआ संपन्न
डभरा एस०डी०एम० के अगुवाही मे  पुलिस व राजस्व अधिकारी व  कर्मचारियों ने किया नगर मे फ्लेकमार्च,,



डभरा:-- थाना डभरा अंतर्गत दीपावली पर्व को लेकर डभरा थाना में शांति समिति का बैठक  संपन्न हुआ दीपावली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु शासन द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का पालन कराने हेतु थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों , गणमान्य नागरिकों, व्यापारी संघ एवं पत्रकार बंधुओं सहित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक  डभरा एसडीएम  के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ,
 जिसमें फटाका दुकान लगाने एवं दुर्घटना न हो इसकी व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा कि गयी ,,  कोविड 19 नियमो का पालन करते हुए शान्तिपूर्ण तरिके से दीपावली मनाने के लिए  डभरा  एसडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल  ने उपस्थिति गणमान्य नागरिकों से  अपील की ,,
 उपस्थित पटाखा व्यापारियों को  दुकान लगाने का समय निर्धारित करने की बात कही गयी,,   साथ ही  शासन के द्वारा  प्रतिबंधित  पटाखों को न बेचने व पटाखे फोड़ने के लिए शासन की गाइड लाइन का पालन करने के लिए कहा गया, 
बैठक में उपस्थित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डभरा बी०एस० खुटिया ने भी दीपावली मे होने वाले लडाई झगड़े व साथ ही जुआ को लेकर जनता से अपील किया की अपने परिवार के साथ दीपावली मनाएं ,शराब व जुआ खेल कर अपना मान सम्मान खराब न करने की अपील की  ,,,
उपस्थित सभी अधीकारी कर्मचारियों ने डभरा एसडीएम महोदया के अगुवाही मे  डभरा नगर मे फ्लेक मार्च किया इनके साथ डभरा एसडीओपी बी० एस० खुटिया,तहसिलदार बी०एल० कुर्रे, नायब तहसिलदार भोज राम डहरिया,डभरा थाना प्रभारी डी० आर० टण्डन, न०प० डभरा के सी० एम० ओ० साहू जी    गोपाल सतपथी ,पार्षद रवि गुप्ता, सहीत अन्य गणमान्य नागरिक फ्लेकमार्च मे सामिल रहे,,,!

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!