कवर्धा:- पी जी महाविद्यालय में हुआ समाजशास्त्रीय पारिषद का गठन
कवर्धा:- पी जी महाविद्यालय में हुआ समाजशास्त्रीय पारिषद का गठन।
कवर्धा( मनोज बंजारे):-- जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा मे समाजशास्त्र विभाग द्वारा प्रो चंदन गोस्वामी, विभागाध्यक्ष प्रो मुकेश कामले अतिथि व्याख्याता जी पटेल, डॉ के एल साहू, श्री मति ऋतु की उपस्थिति मे विभागीय परिषद का गठन किया गया जिसमें अमन तिवारी को अध्यक्ष मुकेश सेन को उपाध्यक्ष चन्द्रकिरण, को सचिव नियुक्त किया गया कार्यक्रम के प्रारम्भ मे डॉ के एल साहू द्वारा पारिषद के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया पश्चात विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश कुमार द्वारा विभाग द्वारा किए जाने वाले समस्त गतिविधियों पर विस्तार से व्याख्या किया गय ,,
तथा इस वर्ष विभाग द्वारा इस वर्ष से एक समाजशास्त्रीय कोष के गठन की घोषणा की जिसमें विभाग के शिक्षको द्वारा प्रत्येक वर्ष पांच पांच सौ योगदान करने की बात कही जिसका उपयोग जरूरतमंद के लिए किया जाएगा फिर प्रो चंदन गोस्वामी द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को कैरियर के सम्बंध में मार्गदर्शन किया पश्चात् पटेल सर द्वारा नेट सेट परीक्षा के संबंध में मार्गदर्शन किया गया इस अवसर पर विभाग के लगभग साठ बच्चों की उपस्थिति रही
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment