कवर्धा :- पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमलीमालगी व सोमपनापुर के मोतेसरा में पानी की समस्या निवारण

कवर्धा :-  पंडरिया ब्लॉक के  ग्राम पंचायत अमलीमालगी व सोमपनापुर के मोतेसरा में पानी की समस्या निवारण के लिए जनपद सदस्य प्रशांत खांडे द्वारा बोर खनन करवाया, लोगो में खुशी का माहोल। 

कवर्धा(मनोज बंजारे) :--विधानसभा पंडरिया  में विगत दिनों  चली आ रही समस्या का  आखिरकार निवारण पूरा हुआ।  सैहामालगी अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीमालगी व सोमनापुर पुराना के मोतसरा में वहाँ के निवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था। समस्या को देखतें हुए 
वार्ड नंबर 08 मे जगदीश खांडे के घर के पास बोर खनन व मोतेसरा मे मुरीत बाबा मंदिर के पास बोर खनन करवाया गया, जिससे हजारों से अधिक लोग  लाभांवित होंगे। 

 
  ग्राम पंचायत अमलीमालगी सोमनापुर पुराना मोतेसरा सैहामालगी समस्त जनपद क्षेत्र वाशियो की ओर से पी एच ई  का  आभार  ज्ञापित किया गया।

कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!