कवर्धा :--जिले के छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमावर्ती गाँव बांकी मे 14 हाथियों के दल का उतपाद। धान फसल को किया चौपट। वन विभाग की टीम ने खदेड़ा,,

कवर्धा :--जिले के छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमावर्ती गाँव बांकी मे 14 हाथियों के दल का उतपाद। धान फसल को किया चौपट। वन विभाग की टीम ने खदेड़ा,,

कवर्धा(मनोज बंजारे) :--जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर कुछ दिनों से 14 जंगली हाथियों के दल की मौजूदगी बनी हुई है, मंगलवार को हाथियों के दल ने मध्यप्रदेश के सीमावर्ती गाँव मे उतपाद करने के बाद मध्यप्रदेश फारेस्ट के खदेडे जाने के बाद हाथियों का दल कवर्धा जिले के बांकी गाँव मे दाखिल होकर हाथियों ने धान खेत जमकर उतपाद किया और फसल चौपाल कर दिया हालांकि वन विभाग की सक्रियता के चलते हाथियों के दल को वन अमला ने भगाने मे कामियाब रही। 
दरअसल कवर्धा जिले से लगे टायगर रिजर्व आचानक मार्ग से हाथियों का दल अपने परिवार के साथ भटकर मध्यप्रदेश के जंगल मे दाखिल हो गए थे लगभग एक सप्ताह तक मध्यप्रदेश  और छत्तीसगढ़ सीमावर्ती जंगल व गाँव मे उतपाद करने की लगातार सूचना मिल रही थी जिसे लेकर कवर्धा वन अमला लगातार हाथियों पर नगर बनाई हुई थी, और आखिर कार मंगलवार की रात 14 हाथियों का दल पुरे परिवार के साथ कवर्धा जिले के बांकी गाँव मे दाखिल होकर नदी किनारे धान के खेत मे घुसकर धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है, बुधवार सुबह बड़ी संख्या मे वन अमला पहुंच कर हाथियों के दल को अचानक मार्ग की जंगल की ओर खदेड़ दिया है।

वन मंडल अधिकारी दिलराज प्रभाकर ने बताया की जंगली हाथियों का दल भटकर  छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की सीमावर्ती कवर्धा जिले के आखरी गाँव बांकी मे 14 हाथियों का दल खेत मे घुसा था जिसे वन अमला ने खदेड़ कर वापस भेज दिया गया है और वन अमला नजर बनाया हुआ है।


कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!