गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराये जाने के प्रयास सफलता पूर्वक सम्पन्न ,,

गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराये जाने के प्रयास सफलता पूर्वक सम्पन्न ।
संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा
संस्थापक एवं अध्यक्ष श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती, जिला- जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ द्वारा "देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त महापुरुष  सुप्रसिद्ध सितार वादक पंडित रविशंकर शुक्ल जी" की जीवनी स्वरचित कविता पाठ किया गया।

देश की आजादी के अंमृत महोत्सव अवसर पर 
अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन मंच दिल्ली भारत द्वारा विश्व कीर्तिमान कल्पनातीत इतिहास रचते हुए दिनांक  21 नवंबर 2021 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से रात के 10 बजे तक लगातार 12 घंटे तक देश विदेश के 301 सुप्रसिद्ध कवि एवं कवयित्रियों को आमंत्रित कर
"भारत रत्न काव्य महोत्सव" दिल्ली से आनलाइन "अखण्ड कवि सम्मेलन"  में देश के  "भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त महापुरुषों " की जीवनी गाथा को अमरत्व प्रदान करने के उद्देश्य से संस्कृति एवं साहित्य की सच्ची सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
इस आनलाइन कवि समारोह के संयोजक एवं अंतरराष्ट्रीय शब्द सृजन मंच के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार पाण्डेय जी द्वारा सदा स्मरणीय सराहनीय भूमिका निभाई गई। वहीं इस सृजनशील संस्था के महासचिव श्री ओंकार नाथ त्रिपाठी जी द्वारा मिलनसार व्यवहार से संबंधित विशिष्ट कवियों को समारोह में सम्मिलित कराने का विशेष प्रयास किया गया एवं सृजनशीलता के धनी उक्त सृजन मंच के कोषाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा पाण्डेय "भारतीय" जी की मधुर वाणी से समारोह में सम्मिलित श्रेष्ठ कवियों का मन प्रफुल्लित व उत्साहवर्धन से भर गया।
इस मैराथन कवि सम्मेलन में दस संचालकों का एक विशेष प्रभावशील प्रशिक्षित समूह था, जो अपने कुशल संचालन में संक्षिप्त परिचयात्मक विवरण के साथ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया, जिसमें गार्गी कौशिक, बृज माहिर, रजनीश स्वच्छंद, कुसुम लता "कुसुम" राजेश कुमार सिंह "श्रेयश" देवेन्द्र शर्मा "देव" श्वेता सिन्हा, डॉ. रजनी शर्मा "चन्दा" मैत्री मेहरोत्रा एवं अनुपमा पाण्डेय "भारतीय" द्वारा कुशलता पूर्वक संचालित किया गया। 
समारोह के सुभारंभ अवसर पर संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा एवं श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती छत्तीसगढ़ से संगीतज्ञ-श्री चन्द्रा जी के प्रिय शिष्यों में शंकर लाल गबेल, बद्री प्रसाद गबेल, विजय कुमार चन्द्रा, नरेन्द्र कुमार श्रीवास, शंकर प्रसाद साहू, रामेश्वरी साहू एवं श्रीमती सूर्या देवी चन्द्रा द्वारा वीणा वादिनी मां सरस्वती जी की वंदना समूह गायन "वरदायिनी शुभदायिनी तेरी जय हो मां, तेरी जय हो मां" भारतीय वाद्य यंत्रों के साथ शास्त्रीय लय ताल से सुसज्जित संगीतमय प्रस्तुति दी गई एवं "अन्तर्राष्ट्रीय शब्द सृजन मंच" से संबंधित समस्त पदाधिकारियों एवं सभी मंच संचालकों का परिचयात्मक संस्था परिचय गीत समूह गायन प्रस्तुत किया गया।
इस अभूतपूर्व विश्व रिकॉर्ड कवि सम्मेलन आनलाइन समारोह में भारत के विभिन्न राज्यों की सम्मिलितकरण के साथ रूस, नेपाल, जापान, आबुधाबी, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, साउथ कोरिया, कनाडा, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, केन्या, दुबई, इंडोनेशिया, वर्जिनिया, जर्मनी सहित लगभग 20 देशों से प्रसिद्ध कवि गण इस आनलाइन कीर्तिमान कवि सम्मेलन में सम्मिलित होकर गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साक्षी बने।
समारोह में सम्मिलित होने वाले कवियों की कविता को ही उक्त
गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा ।
श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती छत्तीसगढ़ के समस्त संगीत साधकों की तरफ से उक्त अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन मंच के संस्थापक व अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, मंच संचालकों सहित समस्त सम्माननीय सम्मिलित कवियों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!