कवर्धा :- कुसुमघटा में प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजनविभन्न कलाओं ने बिखेरे रंगे,लोगो में बनी रही आकर्षण का केंद्र ,,
कवर्धा :- कुसुमघटा में प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन
विभन्न कलाओं ने बिखेरे रंगे,लोगो में बनी रही आकर्षण का केंद्र ,,
कवर्धा( मनोज बंजारे) :- शनिवार के दिन कुसुमघटा में प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष सम्माननीय चंद्र कुमार चंद्रवंशी के करकमलों के द्वारा हुआ जिसमे ललित कला के अंतर्गत बच्चों ने मूर्ति कला, आयल पेंटिंग, वैक्स पेंटिग किये थे।एक से बढ़कर एक आकर्षक पेंटिंग ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया कलश सज्जा, थाली सज्जा, रंगोली और मेहदी लगाने की कला में विद्यार्थियों ने आगे बढ़चढ़ कर सहभागिता लिया।
जिसके मार्गदशक शिक्षक शिक्षिकाओं में अश्वनी कोसरे सर व्याख्याता भौतिक,श्रीमती विमला महोबिया मेडम व्याख्याता जीव विज्ञान, जान एक्का सर व्याख्याता अंग्रेजी, महेश्वर दिवेदी सर व्याख्याता संस्कृत , शिव कुमार चंद्रवंशी सर व्याख्याता वाणिजय , भूषण ठाकुर सर व्याख्याता वाणिज्य, बुधराम निषाद सर, डी के चंद्रवंशी और डी के बंजारा सर ने बच्चों को निर्धारित स्थल देने व प्रदर्शनी को व्यवस्थित कराने, सामग्री व्यवस्थापन के साथ ही बैठक ,अनुशान और मंच की गरिमा बनाने में महती योगदान दिए।जान एक्का सर, श्रीमती नूतन वर्मा मेडम व्याख्याता गणित ,सुश्री रेखा सोनी मेडम व्याख्याता हिन्दी, श्रीमती संगीता बघेल मेडम व्याख्याता वाणिज्य व शिशु मंदिर की दीदीयों ने बच्चों के प्रतिभा का मूल्यांकन किया।
दूसरे ओर विज्ञान के माडल और पोस्टर के स्टालों में प्रारंभ से अंत तक दर्शकों की भीड़ बनी रही। पर्यावरण को बचाय रखने, बालिका शिक्षा, साक्षरता, बिमारी से बचाव, स्वच्छता , ऊर्जा संरक्षण, ऊर्जा के नवीनीकरण से सतत विकास ,कृषि की नव तकनीक और उद्योग आधारित विकास के माॕडल, पोस्टर , रंगोल , पेंटिंग आकर्षण के मुख्य केन्द्र रहे। साथ ही बालिका वर्ग के द्वारा बनाये गए परम्परागत छत्तीसगढ़ी व्यंजनों ने मन लोगो के मन लुभाए रखा।
वही दोपहर 1:00 बजे टीम उमंग संवाद के आतिथ्य में दूसरे सत्र का आगाज हुआ टीम उमंग संवाद के वरिष्ठ साहित्यकार समय लाल तम्बोली "विवेक" , सेवा निवृत्त व्याख्याता, इतिहासकार व प्र प्राचार्य ,महेश आमदे शा उच्च माध्यमिक विद्यालय बम्हनी , अजय चंद्रवंशी साहित्यकार समालोचक ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा कबीरध, सुखदेव सिंह "अहिलेश्वर " छंदकार, साहित्यकार,व्याख्याता रसायन शास्त्र शा उ माध्यमिक विद्यालय गेंदपुर , टीम उमंग संवाद के संकल्पनाकार भागवत साहु सहायक शिक्षक पथर्रा,सुनील चंद्रवंशी जी के सानिध्य में शा.उ.मा. विद्यालय के प्राचार्य, प्रबंध समित के अध्यक्ष चंद्रकुमार चंद्रवंशी व सदस्यों की उपस्थिति में खेल विधा के अंतर्गत खेल शिक्षक आदित्य द्विवेदी के मार्ग दर्शन में रोचक और शानदार कबड्डी बालिका व बालको के अलग अलग वर्ग में आयोजित हुआ।
खेलो के समापन पश्चात अतिथि सत्कार व स्वागत के साथ छत्तीसगढ़ महतारी वंदना की बेहतरीन नृत्य प्रस्तुति से सांस्कृतिक व साहित्यिक सत्र की सुरुआत हुई।टीम उमंग संवाद के संकल्पनाकार भागवत साहु ने उमंग संवाद की भूमिका व उद्देश्य की जानकारी सविस्तार दी।साहित्यिक आयोजन के आगाज के साथ ही बच्चों में शाब्दीक लेखन , पठन,मौलिक कविता व कहानी की सृजन व प्रस्तुतिकरण के लिए सारगर्भित व्याख्यान सह कार्यशाला का आयोजन हुआ संवाद की इस कड़ी में श्री सुखदेव सिंह अहिलेश्वर जी के बेटी बचाव बेटी पढ़ाव थीम पर आधारित गीत ने सभी के मन आनंदित कर दिए।अजय चंद्रवंशी जी के शिक्षाप्रद ज्ञानवर्धक विचार जिसे सुन कर बच्चों को भविष्य में अपने कैरियर को सवारने और नये आयाम से अपने आप को जोड़ने की सीख मिली। समय लाल तम्बोली विवेक ने बाल कविता की लेखन और विषय पर प्रकाश डाला।महेश आमदे ने बच्चों से संवाद करते हुए भोरम देव और छत्तीसगढ़ के इतिहास से इतिहास पठन व अंचल के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान से परिचित कराये।
अंत में बच्चो के प्रतिभा को पुरस्कृत करते हुए, मेडल प्रसस्ती पत्र और इनाम देकर उत्साहवर्धन किया गया।साथ ही अतिथियों को प्रेम भेंट अअभिनंदन करते हुए, बच़चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य प्रस्तुत कर समापन किया गाया। विद्यालय प्राचार्य जी ने आभार उद्बोधन में सहभागी बच्चों,अतिथियों और स्टाफ सहित सभी गणमान्य नागरिको का,धन्यवाद और बधाई देते हुए शुभकामनाओं के साथ आभार व्यक्त किए।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment