एनसीसी दिवस पर शोभा सिंह महाविद्यालय में वृक्षारोपण का आयोजन,,,
एनसीसी दिवस पर शोभा सिंह महाविद्यालय में वृक्षारोपण का आयोजन
जशपुर:--आज दिनांक 26 11 2021 को ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव जिला जशपुर में 73 वां एन. सी . सी. दिवस का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेटों द्वारा महाविद्यालय में नवनिर्मित वनस्पति उद्यान एवं विवेकानंद उद्यान में वृक्षारोपण किया गया। आंवला, लीची,सीताफल, जामुन जैसे फलदार वृक्ष तथा सुंदर फूलों का पौधा रोपण किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय के नेक प्रभारी डॉ. आर. के. कुर्रे द्वारा कैडेटों को एकता और अनुशासन का शपथ दिलाया गया । कैडेटों द्वारा एनसीसी गान एवं मार्च पास्ट भी किया गया ।कार्यक्रम के दौरान डॉ. कुर्रे ने एनसीसी दिवस का बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया तथा एनसीसी के स्थापना उद्देश्य पर प्रकाश डाला । केडेटों को अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया ।उदबोधन के इसी क्रम में महाविद्यालय के अतिथि प्राध्यापक श्री शैलेंद्र साहू कहा कि एनसीसी हमें एकता और अनुशासन में रहकर जीवन जीने की कला सिखाती है अनुशासन हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण मायने रखता है इसलिए हमें एनसीसी के माध्यम से अपना व्यक्तित्व का विकास कर संयमित तथा अनुशाषित रहकर देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए ।श्री गोपाल प्रधान जी ने कहा की एकता और अनुशासन का पाठ सिर्फ एक सैनिक में ही नहीं हम सब में होना चाहिए ,इस तरह उन्होंने कैडेटों से आह्वान किया आप सभी अपने जीवन में अनुशासन को बनाए रखें यह आप की ओर से हमारे मानव समाज को एक महत्वपूर्ण उपहार होगा। महाविद्यालय के स्टाफ में श्री नरेश नायक जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता श्री संजय बघेल द्वारा अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
Comments
Post a Comment