गंगई तालाब मे फैला गंदगी का पसरा,,रवान,,,,
गंगई तालाब मे फैला गंदगी का पसरा,,रवान
रवान,,,, बाजार चौक के पास स्थित बस्ती की मुख्य तालाब गंगई के नाम से जाने वाले सरोवर गंदगी की पूरी दंश झेल रही है चारो तरफ से घर बना हुआ है और प्रत्येक घर से शौचालय की टंकी तालाब में लगी हुई है गलियो से गंदा पानी भी इसी तालाब में अपनी धारा प्रवाह कर रही है और कचड़े कि ढेर भी इस तालाब मे आम जनो द्वारा फेका जा रहा है एक झोलाछाप डॉक्टर के घर के पीछे पूरी तरह हॉस्पिटल की कचरा को फेका जाता है मलबे के ढेर में उस कचरे को दबा दिया गया हैपूरी पंचायत टीम जब जांच के लिए निकली तो कई विषयो का सामना भी करना पड़ा कुछ घर से आक्रोशित होकर एक दूसरे की शिकायत भी किया गया गंगाजल जैसे पवित्र तालाब को आम जनता के द्वारा इस तरह गंदगी की ढेर से पाटा जा रहा है तो आगे क्या होगा निश्चित तौर पर तालाब की सफाई के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है किंतु सफाई से ज्यादा गंदगी करने वालो का आतंक बढ़ गया इस कारण इसका दुष्परिणाम बढ़ते जा रहा है भविष्य में यह तालाब अपनी आत्मदाह की ओर है निश्चित तौर पर पानी की बदबू लगातार बढ़ती जा रही है और यह कई बीमारियों को आमंत्रित कर रहा है पंचायत पूरी तरह मुस्तैद हो चुका है और इस तालाब को खाली करवा कर पूरी तरह से सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसमे गांव वाले को भी सामने आकर इसमे सहयोग करने आतुर होना पड़ेगा
Comments
Post a Comment