सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए लोग, महाविद्यालय के प्राध्यापको एवम् छात्र छात्राओं ने भी टीकाकरण अभियान में निभायी अपनी सहभागिताकवर्धा
कवर्धा:- पीजी कॉलेज में एक दिवसीय टीकाकरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने क्लास में जाकर टिकाकरण हेतु विद्यार्थियो से की अपील
सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए लोग, महाविद्यालय के प्राध्यापको एवम् छात्र छात्राओं ने भी टीकाकरण अभियान में निभायी अपनी सहभागिता
कवर्धा (मनोज बंजारे):-- जिले अग्रणी आचार्य पंत श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय टीकाकरण अभियान चलाया गया।
विदित हो कि कल कलेक्टर एवम् जिला दंडाधिकारी जिला कबीरधाम के निर्देशानुसार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा जिला कबीरधाम छ ग के पत्र में महाविद्यालय में कोविड टीकाकरण अभियान चलाने हेतु आदेश जारी किया गया था। जिसको लेकर आज महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने जाकर टिकाकरण करवाए।
छात्र छात्राओ के बीच पहुंचे ऋषि शर्मा टीकाकरण के लिए की अपील
कॉलेज प्रांगण ने लगे शिविर का जायजा लेने कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने विद्यार्थियो के बीच जाकर टिकाकरण की इस मुहिम को सुचारू रूप से चलाने, हिस्सा लेने और अपनी अपनी कर्तव्यों को निभाते हुए इस मुहिम में सहभागिता निभाने के लिए सभी विद्यार्थियों एवम प्राध्यापको से टीकाकरण के लिए अपील किए। इस अभियान में 101 लोगो ने टीका लगवाए।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment