सेवा योजना ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव द्वारा शिविर आयोजन व अन्य गतिविधियों को लेकर आवशयक बैठक आयोजित,,
सेवा योजना ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव द्वारा शिविर आयोजन व अन्य गतिविधियों को लेकर आवशयक बैठक आयोजित,,
जशपुर :--आज दिनाँक 29/11/2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव द्वारा शिविर आयोजन व अन्य गतिविधियों को लेकर आवशयक बैठक आयोजित किया गया।कार्यक्रम अधिकारी प्रो टी आर पाटले द्वारा शिविर स्थल ,शिविर आयोजन तिथि, शिविर की विषयवस्तु, शिविर दिनचर्या के सम्बंध में छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गयी।शिविर संचालन संबंधी विभिन्न समितियों की भूमिका पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।प्रो पाटले द्वारा अधिक से अधिक रासेयो गतिविधियों में भागीदारी हेतु छात्र छात्राओं को प्रेरणाप्रद उदबोधन दिया गया। अनुशासन को उन्होंने किसी भी कार्यक्रम का प्राण तत्व बताया और कहा कि यदि हम अनुशासन के महत्व को समझ कर चलें तो सात दिन ही क्या सात सौ दिन की शिविर कर सकतें हैं और जहाँ अनुशासन नहीं वहाँ सात मिनट भी रहना दुस्वार हो जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना एक शैक्षणिक व गरिमामय आयोजन में अपना अहम योगदान निभाता रहा हैइसकी गरिमा को बनाये रखना प्रत्येक स्वयं सेवक की जिम्मेदारी है। छात्र छात्राओं को प्रेरित करने हेतु भूतपूर्व स्वयं सेवकों में भैया कैलाश राम यादव, भैया खिरोधर यादव, भैया देवानंद यादव व भैया दशरथ यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी समितियों के प्रभारी व सदस्यगणों के साथ साथ स्वयं सेवकों की जबरदस्त उपस्थिति रही।बैठक सम्पन्न होने के बाद रासेयो कार्यालय का साज सज्जा का कार्य भी किया गया।
Comments
Post a Comment