पत्थलगांव एसडीएम विजय खेस ने राजाआमां सरपंच दशरथ पैकरा को किया बर्खास्त सरपंच ने लाखों रुपए के 14वें वित्त की राशि सहित पीडीएस में की थी अनियमितता,,
पत्थलगांव एसडीएम विजय खेस ने राजाआमां सरपंच दशरथ पैकरा को किया बर्खास्त सरपंच ने लाखों रुपए के 14वें वित्त की राशि सहित पीडीएस में की थी अनियमितता
हरि जायसवाल कि रिपोर्ट
जशपुर :--पत्थलगांव अनुविभागीय दंडाधिकारी विजय खेस ने आज राजाआमा सरपंच दशरथ को बर्खास्त करने की कार्रवाई की। पूरा मामला लाखों रुपए के गबन सहित ग्रामीणों को पीडीएस के राशन नहीं बांटने के मामले ,पीडीएस के राशन के खाली बोरो को बेचकर सरकार के खाते में लाखों का नुकसान करने का मामला सहित 14वें वित्त की राशि को दूसरों के खाते में डाल कर खुद आहरण करते हुए लाखों रुपए का अनियमितता एवं गबन किया गया था जिसको लेकर सरपंच पर कई दिनों से पत्थलगांव एसडीएम न्यायालय में प्रकरण चल रहा था जिसकी जांच फूड इंस्पेक्टर व पत्थलगांव सीईओ द्वारा जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी जिसको लेकर आज पत्थलगांव एसडीएम विजय खेस द्बारा छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के अधीन सरपंच को बर्खास्त करने की कार्यवाही की गई। एसडीएम के आज कारवाही को लेकर ब्लॉक में और भी अनियमितता करने वाले सरपंच ,सचिवों में हड़कंप मच गई है।
Comments
Post a Comment