कवर्धा:-- धू-धू कर जली गन्ने की फ़सल। शॉर्ट सर्किट के कारण लेंजाखार के 200 एकड़ गन्ने की खेत में आग लगी है। तेजी सी लगी आग को नहीं थाम ,पाई दमकल की टीम
कवर्धा:-- धू-धू कर जली गन्ने की फ़सल। शॉर्ट सर्किट के कारण लेंजाखार के 200 एकड़ गन्ने की खेत में आग लगी है। तेजी सी लगी आग को नहीं थाम ,पाई दमकल की टीम
कवर्धा :--मिली जानकारी के मुताबिक लेंजाखार के 200 एकड़ गन्ने की खेत में आग लगी है, जिसे बुझाने में दमकल की टीम नाकाम रही.
बोड़ला पुलिस पहुंची मौके पर मौजूद है. इस हादसे में दर्जन भर से ज्यादा किसानों का नुकसान हुआ है.
नुकसान का अभी आकलन नहीं किया गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है, जिससे उन्हें हुए नुकसान की भरपाई हो सके. इस समय किसानों की स्थिति दयनीय है. आग ने मेहनत पर पानी फेर दिया.
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment