ग्राम पंगसुआ में आयोजित रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम अधिकारी श्री टी. आर. पाटले की अगुआई में
ग्राम पंगसुआ में आयोजित रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम अधिकारी श्री टी. आर. पाटले की अगुआई में
हरि जायसवाल कि रिपोर्ट
जशपुर:--ग्राम पंगसुआ में आयोजित रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम अधिकारी श्री टी. आर. पाटले की अगुआई में स्वयंसेवक उत्साहपूर्वक जागरुकता फैलाते हुए शिविर जीवन का अनुभव कर रहे है।
आज शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने हाई स्कूल परिसर की साफ सफाई की व मंच के आसपास की जगह को समतल कर नया रूप दिया।हाई स्कूल के प्रवेश द्वार में लगे ग्रिल और घेराव में लगे जाली को जंग से बचाने हेतु पेंट किया गया, जिससे वह पहले से बेहतर व सुरक्षित हो गया। महिला अधिकारी सुश्री अनुपम प्रधान के मार्गदर्शम में बौद्धिक चर्चा के अंतर्गत ' राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रासंगिकता' विषय पर स्वयंसेवकों ने अपने उत्तम विचार प्रस्तुत किया। रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में बस्तर नृत्य , गुजराती नृत्य, छत्तीसगढ़ी गीत ने खूब समां बाँधा व हास्य नाटिका अनपढ़ बीवी ने ग्रामवासियों को बहुत हंसाया व शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री जे. के. भगत, अतिथि व्याख्याता संजय बघेल व अभिषेक एक्का भी स्वयंसेवकों के मनोबल बढ़ाने के लिए शिविर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment