ग्राम पंचायत रवान मे मनरेगा के तहत कार्य जारी,,,
ग्राम पंचायत रवान मे मनरेगा के तहत कार्य जारी
रवान,,:--, बलौदा बाजार जनपद पंचायत के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रवान मे मनरेगा के तहत गहरीकरण समतलीकरण का कार्य जारी है मजदूर लगातार मनरेगा मे कार्य कर रहे है ग्राम पंचायत रवान के सरपंच उपसरपंच पंचगढ़ सचिव रोजगार सहायक मेट सभी सभी मनरेगा के तहत जारी कार्य को कराने मे सहयोग प्रदान कर रहे है,, कोरोना कॉल से आर्थिक व्यवस्था प्रत्येक परिवार प्रत्येक घर का बहुत ही डगमगाया हुआ है और लोगो को जहां तक का रोजगार की व्यवस्था चाहिए था वहां मनरेगा के विभाग से रोजगार का साधन स्थानीय मजदूरों के लिए सोने पर सुहागा बनकर आया है
Comments
Post a Comment