कवर्धा:--पश्चिम बंगाल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लौटी रासेयो छत्तीसगढ़ की टीम
कवर्धा:--पश्चिम बंगाल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लौटी रासेयो छत्तीसगढ़ की टीम
कवर्धा:-- राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) में 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक किया गया,जिसमे भारत के 14 राज्यों के 200 स्वयंसेवक शामिल हुए हुएदेशप्रेम,जनजागरण,निश्वार्थ सेवा को जिनें वाले स्वयंसेवकों का यह समागम अद्भुत रहा।
राष्ट्रीय एकता शिविर में जन जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ प्रत्येक संध्या विभिन्न सांस्कृतिक विरासत को हस्तांतरित करने हेतु वालंटियर्स के द्वारा अपनी लोक विधाओं को प्रस्तुत किया जाता। इस एकता शिविर में समस्त गतिविधियों के साथ साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति में छत्तीसगढ़ टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और भारत को छत्तीसगढ़ी लोकगीतों एवम् लोकविधाओ से रंग दिया। छत्तीसगढ़ टीम 16 दिसंबर को सुवा नृत्य,17 दिसंबर को राजगीत,18 दिसंबर संत शिरोमणि घासी दास बाबा जी की जयंती पर पंथी नृत्य, 19 दिसंबर सरगुजिया नृत्य,20 दिसंबर को बस्तरिहा नृत्य,21 दिसंबर को छत्तीसगढ़ी जस गीत से सभी को छत्तीसगढ़ी संस्कृति को दिखाया।
राष्ट्रीय एकता शिविर में उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु डॉ.विनय कुमार रिजिनल डायरेक्टर कोलकाता ने छत्तीसगढ़ की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शशि किरण कुजूर, शा. पी जी कॉलेज कवर्धा सक्रिय स्वयंसेवक तुकाराम साहू"तरुण"लिलेश्वर साहू,फलेंद्र साहू,एकलव्य कुमार साहू, सकून डहरिया,मयूरी तरोने, हीना साहू,नेहा तिर्की को बधाई दिया और सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment