कृषक संगोष्ठी का आयोजन ग्राम पुजेरीपाली मेविधायक रामकुमार यादव हुए कार्यक्रम मे सामिल,,
कृषक संगोष्ठी का आयोजन ग्राम पुजेरीपाली मे
विधायक रामकुमार यादव हुए कार्यक्रम मे सामिल,,
डभरा:-- ब्लॉक डभरा के अंतर्गत ग्राम पुजेरीपाली में कृषि विभाग द्वारा 24 दिसंबर को कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसान हितेषी सरकार है किसानों के हितों के लिए काम कर रही है किसानों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है उन्होंने छ.ग. शासन की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठानों में तैयार किए गए वर्मी कम्पोस्ट खाद को किसानों को अपने खेतों में डालने तथा रासायनिक खाद कम उपयोग करने , डी एम एफ योजना से प्राप्त बैटरी स्प्रेयर एवं ब्राश कटर को अपने खेतों में उपयोग करने , महिला स्व सहायता समूह को मिलने वाले लाभ , धान खरीदी , रबी फसल एवं ग्रीष्मकालीन फसल में धान कम लगाने तथा उसके स्थान पर मक्का की खेती करने तथा शासन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का किसानों को लाभ लेने की बात कही। वही वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डभरा डी सी देवांगन द्वारा कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया , आत्मा योजना के बारे में जानकारी एवं किसानों को जैविक खेती अपनाने , मक्का फसल लगाने , रबी के बाद ग्रीष्म में धान की खेती न कर अन्य फसल लगाने आदि पर जोर दिया गया । अनुविभागीय कृषि अधिकारी सक्ती एम के मरकाम , कृषि विकास अधिकारी आर के पटेल , योगेश कुमार राठौर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी , और प्रमोद कुमार चौधरी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा भी विभागीय योजना की जानकारी देकर संबोधित किया गया । किसानों को आत्मा योजनान्तर्गत किसानों को कृषक संगोष्ठी एवं डी एम एफ योजनान्तर्गत 97 नग बैटरी स्प्रेयर एवं 5 नग ब्रास कटर वितरण विधायक रामकुमार यादव द्वारा प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमति पत्रिका सोनी अध्यक्ष जनपद पंचायत डभरा एवं दयाल चंद सोनी विधायक प्रतिनिधि, रामबाई सिदार सदस्य जिला पंचायत , तुलसी देवी साहू ,ताराचंद साहू विधायक प्रतिनिधि चंद्रपुर, युवराज पटेल, आयुष अग्रवाल, विजय कुर्रे सहित जनप्रतिनिधि अब ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे
Comments
Post a Comment