महाभारत के संजय की तरह दूर से देखने वाले धरमजयगढ़ एसडीओ पत्थलगांव रायगढ़ रोड की जानलेवा सड़क देख पायेंगे?
महाभारत के संजय की तरह दूर से देखने वाले धरमजयगढ़ एसडीओ पत्थलगांव रायगढ़ रोड की जानलेवा सड़क देख पायेंगे?
जशपुर :--शहर के बीचोबीच इंदिरा चौक से रायगढ़ रोड़ की पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क पूरी तरह हो चुकी जर्जर सडको में चलने वालों को हो रही है। मुश्किल वही विभाग के अफसर पूरी तरह बेफ्रिक हो गए है। जिससे शहर वासियों की मुशीबत बढ़ने लगी है। सड़क जो पत्थलगांव शहर के लिए हमेशा से मुसीबतें खड़ी करती आया है। विभागीय लापरवाही सड़कों की गुणवत्ता पूर्वक कार्य नही करने और बड़ी छोटी हजारों गाड़ियों की 24घटे आवाजाही से सड़कों की हालत बत से बत्तर हो चुकी है। जहां आम जनों को इन सड़कों में चलना मुश्किल हो चला है। क्योकि शहर की मुख्य सड़क होने की वजह सभी शहर वासियों सहित बाहर से आने जाने वाली गाड़ियों को लिए इन्ही सडको से आना जांना पड़ता है। इंदिरा चौक से 1 हजार मीटर तक खासकर स्टेट बैंक विभाग तक कि सड़क को देखने से लगता नही है। कि ये शहर की ब्यस्तम मुख्य सड़क है क्योंकि बड़े बड़े गड्ढे और जर्जर हो चुकी सड़क सडको में चलने वाले राहगीरों के लिए अपनी जान हथेली में रख कर चलने को मजबूर करती है। पर शहर वासियों की मजबूरी है। कि इन्ही जर्जर और बड़े बड़े गड्डे से होकर शहर वासियों को चलना ही पड़ता है। जबकि पीडब्ल्यूडी विभाग यहाँ से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। पर विभागिय अधिकारियों की लापरवाही को शहर वासियों को जर्जर और बड़े बड़े गड्ढों से चलने को मजबूर कर रही है।
पत्थलगांव पीडब्ल्यूडी एसडीओ मोहन राम भगत
पत्थलगांव शहर इंदिरा चौक से रायगढ़ रोड की सड़क अब हमारे अंडर नही है। इस सड़क कक बनाने का जिम्मा धरमजयगढ़ के पीडब्ल्यूडी विभाग के अंडर हैं। इसलिए अब वही के अधिकारि सड़क की खराब हालत पे बता पाएंगे।
वही महाभारत में संजय की भूमिका निभाने वाले जो दूर से महाभारत के चित्रण को देखकर अंदाजा लगा लेते थे क्या उसी तरह धरमजयगढ़ पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ गडेश राम शर्मा से जब इंदिरा चौक से रायगढ़ रोड के खराब और जर्जर सड़क सड़क को देख पाएंगे? सड़क के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सड़कें बनाई जा रही है। पहले हम सड़क देख लेते है। जब हमने एसडीओ शर्मा से कहा कि पत्थलगांव शहर की खराब सड़क कब तक बन जाएगी तो उनके द्वारा गैर जिम्मेदारी पूर्ण बात करते हुए कहा कि मैं बाइट देने के लिए अधिकृत नही हु और बीच मे ही फोन काट दिया
अब इससे सवाल ये उठता है। कि पीडब्ल्यूडी विभाग का उच्च पदों में बैठे अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से कैसे दूर भागते है। ये समझने की जरूरत है। जबकि सच बात ये है। कि इन्ही कार्य को करने के लिए विभाग में इनकी नियुक्ति की जाती है।
रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह से बात करते हुए पत्थलगांव शहर के बीचों बीच जर्जर और बड़े बड़े गड्ढे हो चुकी सड़क की जानकारी देते हुए धरमजयगढ़ पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ गडेश शर्मा के द्वारा गैर जिम्मेदारी पुर्ण बात करते हुए फोन काटने की बात को अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि खराब हो चुकी सड़क को बनाया जाएगा सरकारी विभाग के अफसरों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए इस तरह का ब्यवहार उचित नही है।
रायगढ़ की सांसद गोमती साय ने पत्थलगांव इंदिरा चौक से रायगढ़ रोड़ शहर के बीचो बीच की जर्जर सड़क और बड़े बड़े गड्डो को जल्द बनाना चाहिए इस तरह बीचों बीच शहर में गड्ढे होना पूरी तरह जान लेवा है। धरमजयगढ़ के एसडीओ को जिम्मेदारी समझनी चाहिए इस तरह कैसे कोई अफसर अपनी जिम्मेदारी से दूर भाग सकता है। इस तरह का एसडीओ के द्वारा किया जाने वाला व्यवहार प्रशासनिक आतंकवाद की श्रेणी में आता है जहां कांग्रेस के शासनकाल में प्रशासनिक आतंकवाद सर चढ़कर बोल रहा है।उनके द्वारा जन हित के लिए पूछे गए सवाल पर इस तरह फोन काटना बताता है। कि ये अधिकारी पूरी तरह लापरवाह हो चुके है। मैं रायगढ़ कलेक्टर से बात कर धरमजयगढ़ पीडब्ल्यूडी के एसडीओ गडेश शर्मा के द्वारा जिम्मेदारी पुर्ण बात और कार्य नही करने की बात से अवगत कराते हुए कारवाही के लिए कहूंगी।
Comments
Post a Comment