कवर्धा:- पीजी कॉलेज में प्रोग्रामिंग भाषा पर एक दिवसीय व्याख्यान
कवर्धा:- पीजी कॉलेज में प्रोग्रामिंग भाषा पर एक दिवसीय व्याख्यान।
कवर्धा (मनोज बंजारे):- जिले के अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , कवर्धा के आई.टी. एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें प्रो . लीलाधर कुमार गवले , सहायक प्राध्यापक , कम्प्यूटर साइंस शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय , बालोद मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर प्रोग्रामिंग भाषा " विषय पर व्याख्यान दिये । महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ . बी.एस. चौहान के निर्देशन में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ . अनिल कुमार शर्मा द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्य वक्ता ने बताया कि प्रोग्रामिंग भाषा एवं कम्प्यूटर भाषा है जो प्रोग्रामर द्वारा कम्प्यूटर मशीन के साथ संवाद करने के लिये उपयोग की जाती है । यह कोई विशेष कार्य करने के लिये किसी भी विशिष्ट भाषा , C , C ++ JAVA आदि में लिखे गये निर्देशों का एक समूह है । उन्होंने बताया कि कई प्रकार के भाषा को वर्गीकरण है जिसमें मानव भाषा को कम्प्यूटर भाषा तथा कम्प्यूटर भाषा को मानव भाषा में ट्रान्सलेटर द्वारा परिवर्तित किया जाता है । सी प्रोग्रामिंग के बेसिक तथ्यों से छात्र छात्राओं को अवगत कराया । डॉ . अनिल शर्मा ने छात्र - छात्राओं से कहा कि कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा को लॉजिक के आधार पर समझना तथा सीखना चाहिये तथा ज्यादा से ज्यादा प्रायोगिक कार्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ . ऋचा मिश्रा , डॉ . दीप्ति जांगड़े , प्रो . सुरेन्द्र कुमार मेहर , संजय खान , प्रीति मौर्य , वंदना चौरे , विरेन्द्र बी.सी.ए. , आई.टी. तथा कम्प्यूटर के 52 छात्रों की उपस्थिति रही ।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment