पत्थलगांव स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के नाम पर वसूली का खेल जोरों पर

पत्थलगांव स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के नाम पर वसूली का खेल जोरों पर
जशपुर :--पत्थलगांव स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के नाम पर वसूली का खेल जोरों पर
अस्पताल में भर्ती छुट्टी के दिन गरीब मरीजों को इलाज के नाम पर होती हैं वसूली जोरों पर 
कई सालों से पदस्थ कर्मचारी बिना पैसे के पट्टी तक नहीं बांधते 
पत्थलगांव
 पत्थलगांव स्वास्थ्य विभाग हमेशा से ही अपने कारनामों के लिए जिले में चर्चित रहा है सिविल अस्पताल में शासन द्वारा दवाइयां पर्याप्त मात्रा में भेजने के बावजूद यहां मरीजों को पट्टी बांधने तक के लिए दवाइयां बाहर से खरीद कर लानी पड़ती है गरीब वर्ग के मरीज अपनी जान को बचाने के लिए सामानों को गिरवी रख बाहर से दवाइयां व पैसे देकर इलाज करवाने को मजबूर हैं जबकि छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री ने गरीबों को सस्ते सुंदर इलाज की सुविधाएं हमेशा ही मुहैया कराते आ रही है एवं इसके लिए बहुत सारी योजनाएं भी संचालित की जा रही है ।ताजा मामला जब देखने को मिला जब 8 तारीख को विश्वनाथ प्रजापति पिता मनोज प्रजापति बटुराबहार का पोकलेन ड्राइवर के प्रेशर पाइप से हाथ में गंभीर चोट लग गई जिसके कारण उसे अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराया गया जहां नर्सों ने प्राथमिक उपचार के रूप में बोतल चढ़ा कर मामले की इतिश्री कर दी गई वही सुबह होते ही हमेशा से ही ड्रेसिंग रूम जो सुर्खियों में रहता है वहां पटेल नाम के डेसर द्वारा पीड़ित मरीज को ₹800 की बाहर से दवाइयां मंगा कर पट्टी बांध दिया गया साथ में आए शंकर सिंह नामक व्यक्ति से ₹1000 की पट्टी बांधने की फीस ले ली गई उनके द्वारा फीस के संबंध में पूछने पर उन्हें अपशब्दों का प्रयोग करते हुए ड्रेसर द्वारा कहा गया कि जहां शिकायत करनी है कर लो मेरी पहुंच ऊपर तक है ऐसा कहते हुए भारी भरकम फीस की वसूली की गई जिसकी शिकायत पीड़ित विश्वनाथ प्रजापति ने आज पत्थलगांव एसडीएम रामशिला लाल को कलेक्टर के नाम लिखित में शिकायत प्रेषित की है पीड़ित ने मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के गरीबों के मसीहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी की है। अब देखना यह है कि सिविल अस्पताल में इलाज के नाम पर अवैध वसूली पर लगाम कब लगाई जाती है एवं वसूली बाज ड्रेसर पर कार्यवाही कब की जाती है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!