कवर्धा:- ग्राम पंचायत बेंदा में बैगा आदिवासी करमा नृत्य का आयोजन,
कवर्धा:- ग्राम पंचायत बेंदा में बैगा आदिवासी करमा नृत्य का आयोजन।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनो राज्यो की बैगा जनजाति समुदाय के लोगों द्वारा वर्षो से चल रही अनेकों परंपरा को मान्यताओं के साथ आज भी जीवित रखने की बेमिसाल प्रयास
कवर्धा( मनोज बंजारे):-- कबीरधाम जिला के बोडला ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेंदा में बैगा जनजाति के युवक युक्तियों के द्वारा करमा नृत्य की परंपरा का निर्वहन आज भी किया जा रहा है। मैकल श्रेणी में स्तिथ वनांचल क्षेत्रो में निवासरत बैगा जनजातियों के द्वारा क्वांर के माघ माह के आखरी तक पारंपरिक रीत रिवाज का पालन करते हुए नृत्य किया जाता है।इस आयोजन मध्यप्रदेश के आए हुए बैगा जनजाति समुदाय के लोगो के द्वारा छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र के आदिवासियों युवक युक्तियों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
इस आयोजन के में जनपद सदस्य बृजलाल मेरावी में बात करने पर उन्होंने बताया की करमा पारंपरिक नृत्य रीत रिवाज के साथ विजयादशमी के दिन से स्थानीय देवी माई खेर माई को पुष्प भेंट, मां शीतला को लाई व फुल भेंट कर उनके आंगन में पांच करमा गीत गाकर शुरुआत किया जाता है। क्षेत्र के प्रत्येक गांव से युवक युक्तियों की अलग अलग टोली बनाकर प्रवेश करते है।
वहीं मध्यप्रदेश के बालाघाट के जिला अध्यक्ष साधुराम धुमारिया ने बताया की करमा नृत्य के दौरान अविवाहित लड़के लड़कियां एक दूसरे को पसंद करते है। जिसके पश्चात एक परिवार, दूसरे परिवार के साथ सामाजिक एवम पारंपरिक रीत रिवाज के जुड़ते है।
इस प्रकार बैगा जनजाति अपनी पुरानी परंपरा जीवित रखने के लिए विभिन्न वाद्य यंत्रों एवम् मंदार की थाप पर अपनी नृत्य प्रस्तुत करते है।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment