कवर्धा:--- नई बना रही सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों की नाराजगी,

कवर्धा:--- नई बना रही सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों की नाराजगी, सड़क किनारे बाउंड्री (बैरिकेट्स)  की मांग,

नवयुवा क्रांति संघ ने  कबीरधाम जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन।

कवर्धा( मनोज बंजारे):-- आपको बता दे की नगर पंचायत बोडला से दलदली जाने वाली मुख्य मार्ग में खदौड़ा खुर्द और सिंघारी के मध्य पुल निर्माण किया जा रहा है। जिसमे किसी भी प्रकार की सुरक्षा बाउंड्रीवाल(बैरिकेट्स)
नहीं बनाए जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। 

ग्रामीणों का कहना है की यहां रोड किनारे बाउंड्री वॉल (बैरिकेट्स) नहीं  होने से दुर्घटना की आशंका  है, रास्ता में मोड़ की वजह से आगे का रास्ता साफ नहीं दिखती।, जिसके चलते आए दिन दुर्घटना होती होती है।

वही आपको ये भी बता दे की तराशिंग से पचारही के मध्य एक खतरनाक मोड़ है, जहा पर हर रोज हादसे होता रहा है।इस मामले पर नवयुवा क्रांति संघ कबीरधाम के युवाओं के द्वारा आये दिन सड़क दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बाउंड्री वॉल (बैरिकेट्स) लगवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया एवं चर्चा परिचर्चा किया गया । जिसमें नवयुवा क्रांति संघ कबीरधाम के अध्यक्ष - मानसिंह मेरावी, उपाध्यक्ष - मुकेश धुर्वे , सचिव  - आत्मा राम एवं सदस्य - रोशन मेरावी , ओम धुर्वे, मुखी मरकाम , सुखी राम मेरावी , हरिराम उपस्थित रहे।


कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!