ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय में वैल्यू ऐडेड कोर्स का शुभारंभ

ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय में वैल्यू ऐडेड कोर्स का शुभारंभ
 

जशपुर:--ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु तथा उनमें कौशल अभिरुचि के साथ -साथ रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सत्र 2021-22 मे वैल्यू एडेड कोर्स प्रारंभ किया गया।यह कोर्स उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय में विद्यार्थियों को कैरियर         उन्मुखी ज्ञान प्रदान करने के लिए पाठ्यक्रम के अलावा अतिरिक्त पाठ्यक्रम के रूप में जोड़कर प्रारंभ किया गया l इसके समन्वयक सुश्री अनुपमा प्रधान (विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र )को नियुक्त किया गया है,जिनके द्वारा पाठ्यक्रम का संयोजन व कक्षाओं के सुचारू संचालन करवाया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार प्राचार्य महोदय प्रोफेसर डी.के अंब्रेला, नैक समन्वयक डॉक्टर आर.के.कुर्रे (विभागाध्यक्ष भौतिक शास्त्र)तथा अन्य अध्यापक गणों की उपस्थिति में आइक्यूएसी द्वारा VAC कोर्स के पाठ्यक्रम का अनुमोदन किया गया।माह अक्टूबर से गणित एवं वाणिज्य संकाय द्वारा क्वांटिटी एप्टिट्यूड फॉर कंपीटेटिव एग्जामिनेशन कोर्स प्रारंभ किया गया।जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित संबंधी विश्लेषणात्मक क्षमता तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में गणितीय प्रश्नों को हल करने का कौशल विकसित करना है। इस कोर्स में महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं विशेष रुप से रूचि लिया एवं नियमित रूप से कक्षा में सम्मिलित हुए । कोर्स की समाप्ति के पश्चात 100 की परीक्षा ली गई जिसमें उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । पत्थलगांव जैसे ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थियों को भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने हेतु यह एक सार्थक पहल है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!