कवर्धा:- कन्या महाविद्यालय में एक दिवशीय सेमिनार
कवर्धा:- कन्या महाविद्यालय में एक दिवशीय सेमिनार
कवर्धा:- शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय मे एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन 07 जनवरी 2022 को किया गया, इस कार्याक्रम के स्रोत वक्ता डॉ दीप्ति जांगड़े रखी, उनके द्वारा कार्बनिक एवं अभिक्रिया क्रियाविधि विषय पर प्रकाश डाला गया, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ शिव कुमार कुर्रे उपस्थित रखे, कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी एस चौहान, प्राचार्य के दिशा निर्देशनुसार हुआ, इस कार्यक्रम में डॉ. के तिग्गा, श्री असित कुमार, श्री लवन सिंह कँवर, निहारिका सिंह ठाकुर, मौसमी कुलमित्र, वर्षा रानी चंद्रवंशी और बीएससी कि छात्रा उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आयोजन डॉ बिरेन्द्र कुमार, विभागध्यक्ष रसायन द्वारा किया गया l
Comments
Post a Comment