ग्राम पंचायत महुआडीह मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ सम्पन्न......जगनारायण सिदार ने जीत हासिल की .......गांव मे खुशी की माहौल......झूम उठे ग्राम वासी......

ग्राम पंचायत महुआडीह मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ सम्पन्न......जगनारायण सिदार ने जीत हासिल की .......गांव मे खुशी की माहौल......झूम उठे ग्राम वासी......
जशपुर(फरसाबहार):-जशपुर जिले के ग्राम पंचायत महुवाडीह मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ सम्पन्न।इस पंचायत मे सरपंच की चुनाव हुई।मैदान पर तीन प्रत्याशी  खडे हुए थे जिसमे जगनारायण सिदार ने 200 से अधिक वोट पर जीत हासिल की।जगनारायण सिदार एक सरल शुशील व्यक्ति है।तीन प्रत्याशी मे एक देवान राम, जगनारायण सिदार, रूपेश चन्द्र पप्पू थे।जगनारायण सिदार जीतते ही गांव जगमगा उठा लोग खुशी से झूम उठे।

मतदान के दौरान कहीं भी किसी भी तरह की अप्रिय घटना अथवा मतदान में व्यवधान की सूचना नहीं मिली है। सभी मतदान केन्द्रों में कोविड-19 गाईडलाईन का पालन कराते हुए मतदान संपन्न कराया गया। केन्द्रों में मतदाताओं के लिए थर्मल स्कैनर, सेनेटाईजर, हैंडवॉश की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। साथ ही मतदाताओं द्वारा भी मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पूरी तरह पालन किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!