कवर्धा:-पीजी कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजितघर में ही स्वयं होम सेनिटाइजर कैसे बनाए, और कोरोन से कैसे बचें विषय पर

कवर्धा:-पीजी कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

घर में  ही स्वयं होम सेनिटाइजर कैसे बनाए, और कोरोन से कैसे बचें  विषय पर।


कवर्धा( मनोज बंजारे):-- जिले के अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा के आई.क्यू.ए.सी. एवं माईक्रोबॉयोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ.बी.एस.चौहान के निर्देशन एवं अध्यक्षता में      डॉ.ऋचा मिश्रा (आई.क्यू.ए.सी. कोआर्डिनेटर एवं विभागाध्यक्ष) द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन  किया गया। जिसमे *होम सेनोटाइजर कैसे बनाएं*,विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला ऑनलाईन माध्यम से गुगल मीट द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यशाला का प्रारंभ वर्चुअल मां सरस्वती की आराधना एवं राजगीत से हुआ। तत्पश्चात् डॉ.ऋचा मिश्रा ने समस्त प्रतिभागियों का स्वागत कर कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव में सेनेटाईजर की भूमिका को अहम बताया। 
तत्पश्चात् प्रथम तकनीकी सत्र में प्राचार्य महोदय डॉ.बी.एस.चौहान ने कार्यशाला को स्वरोजगारोन्मुखी एवं  घर में ही होम सेनिटाइजर कैसे बनाए, का साधन बताते हुये बढ़ती कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु सेनेटाईजर के उपयोग एवं महत्व पर प्रकाश डाला। एवं कार्यशाला आयोजन हेतु माईक्रोबॉयोलॉजी विभाग को बधाई दी। 
तत्पश्चात् प्रथम तकनीकी सत्र में बी.एस-सी. तृतीय वर्ष के छात्र अमित मिराज, परमेश्वर कौशिक, देवचरणसाहू, ओंकार साहू एवं प्रणय मरकाम ने केमिकल के माध्यम से सेनेटाईजर बनाने की तकनीक को विस्तार से समझाया तत्पश्चात् द्वितीय तकनीकी सत्र में बी.एस-सी. तृतीय वर्ष की छात्राएँ वैशाली तिवारी, स्वांगिनी चन्द्रवंशी, नीतू साहू द्वारा हर्बल सेनेटाईजर बनाने की विधि को विस्तारपूर्वक समझाया गया। 
कार्यशाला के अंत में डॉ.ऋचा मिश्रा द्वारा कार्यशाला को सफल बनाने हेतु समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद् ज्ञापित किया। उक्त कार्यशाला में डॉ.दीप्ति जांगड़े, डॉ.अनिल शर्मा, डॉ शिव कुर्रे, मंजू देवी कोचे, शमुकेश कामले, नरेन्द्र कुमार कुलमित्र, ओ.एन.कुर्रे, सी.बी.चन्द्रवंशी, अतिथि व्याख्याता श्री अजय दिवाकर, श्री तिलक सोनवाने, श्री विवेक गौतम, सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी व छात्र-छात्राएँ लाभान्वित हुए।

कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!