केरा कछार धान खरीदी केंद्र में शनिवार रात को खुले में रखा रहा धान हमालो को प्रबंधक के द्वारा मजदूरी नही देने से हमाल अधूरे काम छोड़ कर गये
केरा कछार धान खरीदी केंद्र में शनिवार रात को खुले में रखा रहा धान हमालो को प्रबंधक के द्वारा मजदूरी नही देने से हमाल अधूरे काम छोड़ कर गये
पत्थलगांव :--केराकछार धान खरीदी केंद्र में शनिवार रात को खुले में रखा रहा धान हमालो को प्रबंधक के द्वारा मजदूरी नहीं देने से हमाल अधूरे काम छोड़ कर गए
01 दिसंबर से प्रारंभ होकर वर्तमान में जारी है । खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व ही शासन द्वारा सभी समितियों को आवश्यक तैयारियां जैसे फड़ की सफाई , पेयजल , विद्युत व्यवस्था , कांटाबांट सत्यापन कम्प्युटर सेट , हमालों की व्यवस्था , खरीदी हेतु कर्मचारियों की व्यवस्था , डनेज , तारपोलिन , कैप कव्हर आदि को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया था
कलेक्टर तथा जिला स्तर के धान खरीदी से संबंधित सभी अधिकारियों द्वारा सतत् धान खरीदी को सुचारू रूप से करने , मौसम को देखते हुए आवश्यक तारपोलिन , कैप कव्हर , डनेज आदि की व्यवस्था समय समय पर करने हेतु निर्देशित किया गया था। शासन के महत्वपूर्ण धान खरीदी कार्य में प्रारंभ से ही केरा कछार प्रबंधक के द्वारा की जा रही लगातार लापरवाही तथा उदासीनता जो शनिवार रात को फिर से देखने को मिला किसानों से खरीदे गए धान को खुला रख दिया गया था जिससे शासन के तय नियमों की अनदेखी है। साथ ही धान केंद्र के हमालो को प्रबंधक के द्वारा मजदूरी नहीं देने से हमाल अधूरे काम छोड़ कर गए जबकि मजदूरों को उनकी मजदूरी समय पर दी जानी चाहिए इस तरह लगातार प्रबंधक के द्वारा धान केंद्र में किए जा रहे अव्यवस्था से काफी दिक्कतें हो रही है। वही कुछ हफ्ते पहले ही केरा कछार में ही किसानों से खरीदे गए धान काफी बारिश में भींग गए थे जिस पर स्थानीय प्राधिकृत अधिकारी एवं जिला खाद्य विभाग द्वारा नोटिस जारी की गई थी जिसकी जांच अभी भी जारी है।
प्राधिकृत अधिकारी अंतरंग पांडे ने बताया की शनिवार रात को खरीदे गए धान को खुले में रखे होने की बात पता चली है। हमारे द्वारा इसकी जांच कर कारवाही की जाएगी वही हमालों के लिए राशि का का आहरण तो प्रबंधक के द्वारा कर लिया गया है। पर हमालो को उनकी मजदूरी नही दी गई है। जो गलत बात है। इन सभी मुद्दों पर उच्च अधिकारियो को सभी जानकारी देते हुए केरा कछार प्रबंधक के ऊपर कारवाही करने की अनुशंसा की गई है।
Comments
Post a Comment