कवर्धा:--शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर के विद्यार्थियों को लगाया जा रहा है "कोरोनारोधी टीका
कवर्धा:--शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर के विद्यार्थियों को लगाया जा रहा है "कोरोनारोधी टीका,
कवर्धा:-- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर में 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों को "कोरोना से बचाव " के लिए. टीकाकरण किया जा रहा है। हायर सेकण्डरी स्कूल-दशरंगपुर की कुल दर्ज संख्या 611 है। जिसमें कुल 486 विद्यार्थियों को स्कूल परिसर में ही टीका लगाया जा चुका है, तथा स्कूल से बाहर 43 विद्यार्थियों ने टीका लगवाये हैं अर्थात् 529 विद्यार्थियों को टीका लग चुका है। वहीं 15 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों की संख्या 23 है। तथा आज की स्थिति में हायर सेकण्डरी स्कूल-दशरंगपुर में विभिन्न कारणों से कुल 59 विद्यार्थियों ने टीका नहीं लगवाया है। वैक्सीनेशन के कार्य में "राष्ट्रीय सेवा योजना-दशरंगपुर के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में रासेयों स्वयंसेवकों ने आवश्यक सहयोग किया तथा स्वास्थ्य विभाग के आरएचओ वैक्सीनेटर श्रीमति इंदिरा झारिया, धनंजय चतुर्वेदी, गायत्री बंजारे ने पात्र एवं उपस्थित विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन कर काउंसलिंग किये। शाउमावि-दशरंगपुर के प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने बताया कि विद्यालय की शिक्षिका, ममता मिश्रा, अर्चना सोनी, दुर्गेश नंदिनी, कल्पना बावनकर, रज्जीकौर चाँवला, संगीता साहू लिपिक प्रतिमा ठाकुर, शिक्षक संतोष कुमार डहरिया बद्रीप्रसाद सोनी, तुषार सिंह, गोविन्द पयासी, वेदप्रकाश साहू वैभव श्रीवास, हेमधर साहू ने टीकाकरण के राष्ट्रीय कार्य में "ऑन लाईन एण्ट्री" तथा पंजी संधारण में सहयोग कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं दशरंगपुर सरपंच राजू चांद खान एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष महेश केशरी, सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी व विधायक प्रतिनिधि नवीन केशरी ने विद्यार्थियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment