पटेवा कन्या छात्रावास घटना एवं आदिवासियों के धर्मांतरण पर कार्यवाही हेतु सौंपा गया ज्ञापन
पटेवा कन्या छात्रावास घटना एवं आदिवासियों के धर्मांतरण पर कार्यवाही हेतु सौंपा गया ज्ञापन
कवर्धा:-- सर्वआदिवासी समाज सेवा समिति कबीरधाम (छ.ग.) के पदाधिकारियों के द्वारा प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास पटेवा ,वि.खं-महासमुंद में हुई घटना पर त्वरित कार्रवाई एवं आवशयक पांच मांगे रखते हूए माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।जिससे मृतक के परिजनों को न्याय मिल सके।साथ ही साथ बोड़ला तथा पंडरिया क्षेत्र के आदिवासियो में लगातार हो रहे ईसाई धर्मांतरण पर रोक लगाने एवं निगरानी करने हेतु कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को ज्ञापन सौंपा गया। जिससे आदिवासियों की विशिष्ट संस्कृति और रूढ़ी प्रथा का संरक्षण किया जा सके।इस दौरान संगठन के अध्यक्ष रूपसिंह धूर्वे,सचिव मुकेश मरकाम तथा अन्य पदाधिकारी पुरूषोत्तम तिलगाम, जयसिंह पंद्राम, तुलस कुमार पंद्राम जलेश मेरावी, आत्माराम मेरावी,मानसिंह मरावी, रोशन मेरावी अमित धुर्वे सहित बड़ी संख्या में संगठन के लोग शामिल रहें।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment