कवर्धा(बिग ब्रेकिंग):-कवर्धा के रीखा गांव के पास पुल के नीचे मिली लास, लोगों में दहशत माहौल, जांच में जुटी पुलिस
कवर्धा(बिग ब्रेकिंग):-कवर्धा के रीखा गांव के पास पुल के नीचे मिली लास, लोगों में दहशत माहौल, जांच में जुटी पुलिस
कवर्धा(मनोज बंजारे):-- कवर्धा के सरीखा गांव के पास पुल के नीचे लाश मिलने से इलाके में सनसनी पूरा मामला कवर्धा जिला के भोरमदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेखा के पास फूल का है जहां पुलिस को पुल के नीचे एक युवक की लाश बरामद हुई है मृतक के जैन से मिले मोबाइल फोन और पर से युवक की शिनाख्त थी सीनू सेन कवर्धा के ऊर्जा पार्क के रूप में हुआ है पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है युवक मंगलवार से अपने घर से लापता था और युवक की लाश बुधवार बरामद हुई है बताया जा रहा है युवक घर से निकला तो उसके साथ उसकी एक स्कूटी भी थी लेकिन घटनास्थल में पुलिस को वाहन बरामद नहीं हुआ है पुलिस ने छानबीन करने में जुट गई है।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment