केराकछार धान खरीदी केंद्र में शनिवार रात को खुले में धान रखने एवं हमालो को प्रबंधक के द्वारा मजदूरी नहीं देने की खबर का हुवा असर,,
केराकछार धान खरीदी केंद्र में शनिवार रात को खुले में धान रखने एवं हमालो को प्रबंधक के द्वारा मजदूरी नहीं देने की खबर का हुवा असर,,
जशपुर से हरि जायसवाल की खास रिपोर्ट : -
पत्थलगांव:--अत: केरा कछार प्रबंधक की लगातार मिल रही लापरवाही तथा उदासीनता के कारण केराकछार धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक गोबिंद यादव को तत्काल हटाते हुए रोहित खुटिया को प्रभारी प्रबन्धक नियुक्त करते हुए केरा कछार धान केंद्र में बेहतर ब्यवस्था करने निर्देशित किया गया
एक बार फिर से किसानों से खरीदे गए धान को खुला रख देने एवं हमालो को प्रबंधक के द्वारा मजदूरी नहीं देने के मामले से केरा कछार धान खरीदी केंद्र सुर्खियो मे रहा पर अबकी बार केरा कछार प्रबन्धक को तत्काल हटा कर धान केंद्र की लगातार मिल रही शिकायतों पर विराम लगाया गया अब नए प्रभारी के द्वारा केरा कछार धान केंद्र के खुले में रखे गए धान को स्टैकिंग कर बेहतर रखरखाव करने की सूचना मिली है। सभी धान को पूरी तरह तिरपाल से ढक दिया गया है।
जशपुर खाद्य अधिकारी अमित कुजूर ने बताया कि लगातार केरा कछार धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक की शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिस पर केरा कछार के प्रबंधक गोबिंद यादव को तत्काल हटाकर वहां के सीनियर रोहित खुटिया को प्रभारी प्रबन्धक नियुक्त कर दिया गया है। जिससे वहां बेहतर ढंग से किसानो के धान का खरीदी होती रहे और रखे गए धान का बेहतर रखरखाव किया जा संके। किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसलिए अच्छी ब्यवस्था बनाने नए प्रभारी प्रबन्धक नियुक्त किये गए है।
Comments
Post a Comment