मालखरौदा में भव्य शिवबारात महाशिवरात्रि 1 मार्च से शुरु

मालखरौदा में भव्य शिवबारात महाशिवरात्रि 1 मार्च को
प्रथम वर्ष के इस आयोजन में अनेक बाजा गाजा व आकर्षक झांकियों के साथ भोले बाबा बैल में सवार निकलेंगे अपनी दुल्हनिया लेने
भूतनाथ जी की बाराती लिए क्षेत्र भर को झारा झारा नेवता दे रहे आयोजक।

मालखरौदा:-- बोलबम कांवरिया संघ मालखरौदा एवं क्षेत्र वासियों के तत्वावधान मे आगामी 1 मार्च महाशिवरात्रि को मालखरौदा में भव्य शिवबारात का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भगवान शिव जी की बारात ओंगनपाठ देव स्थल चौक (मिशनचौक) से शाम 4 बजे प्रस्थान कर कलमी, बीरभांठा चौक से ब्लाक कालोनी मार्ग से होते हुए मालखरौदा बस्ती श्रीराम जनकी मंदिर पहुँचेगी। जहाँ शिव विवाह उपरांत दशहरा मैदान में विशाल भंडारा भोजन प्रसाद के बाद आयोजन का समापन होगा।
मालखरौदा में शिवबारात की प्रथम वर्ष आयोजन के लिए आयोजन समिति द्वारा जोरशोर से तैयारी की जा रही है और अनेक बाजा गाजा और आकर्षक झांकियां शिवबारात में आकर्षण का केंद्र रहेगा।
आयोजन समिति द्वारा पूरे क्षेत्र वासियों को अधिक से अधिक संख्या में पधार कर भगवान शिव जी की बराती में शामिल होने की अपील किये है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!